आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में दो शिक्षक नेताओं को नोटिस

जासं, इलाहाबाद : आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में दो शिक्षक नेताओं को नोटिस जारी। दो शिक्षक नेताओं को नोटिस जारी किए जाने की निंदा हुई।
शिक्षक भवन में हुई बैठक में महानगर अध्यक्ष मनीष पांडेय ने कहा कि 20 सितंबर को स्थानांतरण की मांग को लेकर शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था।
प्रदर्शन की सूचना बीएसए को पूर्व में दी गई थी। बावजूद बौखलाहट में आकर बीएसए ने जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी व मंडलीय मंत्री शारदा शुक्ला को नोटिस जारी किया है।
चेतावनी दी कि नोटिस वापस नहीं लेने पर शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उप महामंत्री विनय पांडेय ने कहा कि शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर राजकुमार मिश्र, शमीम अख्तर, सुभाष चंद्र यादव, प्रदीप पाल, संतोष यादव, रियाज अहमद, जया यादव, मनोज मिश्र, रुचि पांडेय, वंदना, उषा मिश्रा आदि मौजूद रहीं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines