गत पाँच वर्षों के संघर्ष को निर्विवाद रूप से लक्ष्य प्राप्ति तक अनवरत जारी रखने और विजय प्राप्ति की संकल्पना को एकमात्र अभीष्ट मानते हुये आज एक बार पुनः व्यवस्था और सरकारी तंत्र के प्रति सुधार की प्रतिज्ञा के साथ अपने अनेकौनेक साथियों के क्षोभ और वेद्नाओ को लेकर टीईटी संघर्ष मोर्चा की टीम प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन जी के समक्ष उपस्थित हुई ,सभी मुद्दों पर सविस्तार चर्चा हुई जिसके कुछ बिंदु निम्न रहे -
2-इसके उपरांत कुछ मुद्दे जैसे एरियर ,सर्विसबुक ,ब्लोक स्थानांतरण इत्यादि पर भी वार्ता हुई ,मंत्रीजी को अवगत कराया गया की उक्त कामों को लेकर बीआरसी से लेकर बीएसए दफ्तर तक में टीईटी उत्तीर्ण अध्यापकों से जमकर वसूली की जा रही है ,इस पर मंत्रीजी ने कहा की कुछ जिलों के नाम बताईये ? हमारे द्वारा नाम व कृत्य बताने पर मंत्रीजी गुस्से में बोले की चाहे बीआरसी हो या बीएसए दफ्तर ,बाबू हो या अधिकारी सभी को दंडित किया जायेगा और अगले दस दिन में एरियर आदि बकाया को दिये जाने के निर्देश दिये और हर शिकायत पर तुरंत कार्यवाई करने को कहा ,उन्होंने कहा की सरकार बजट को पहले ही दे चुकी है फ़िर भी कुछ अधिकारी सरकार को बदनाम करने का काम करने में लगे हैं इन पर सख्त कार्यवाई होगी ।
इसके साथ ही एबीआरसी पद हेतू राज्यस्तरीय परीक्षा कराये जाने की बात कहते हुये बताया की जल्द ही इसके दिशा निर्देश जारी कर दिये जायेंगे ,,रूपरेखा तैयार की जा चुकी है ।
मित्रों हमारे पास फीस के लिये पर्याप्त धन पहले से ही उपलब्ध है अत: चंदे की आवश्यकता नहीँ है ।
पर कुछ लोग सुनवाई का भय दिखाकर लोगों को बरगला रहे हैं और चंदा वसूली में लगे हैं ,ऐसे लोगों को चेतावनी देता हूँ की वो लोगों से भय की वसूली बँद करें क्योंकि हम पूर्णतः वैध हैं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मिली नियुक्ति पर ही हम दो वर्ष से काम कर रहे हैं । फ़िर भी कुछ लोग सुनवाई के समय प्रगट होकर अपनी चंदे की दुकान सजा लेते हैं और भय का माहौल बना लोगों से पैसा ऐंठ गायब हो जाते हैं ।
आप नेक हैं और सत्यरूप में कानूनन वैध हैं इसीलिये आप सुरक्षित हैं ,शेष के लिये मोर्चा तत्पर है ।शेष फ़िर...
आपका -गणेश शंकर दीक्षित
टीईटी संघर्ष मोर्चा
सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिन्द ,जय टीईटी ॥
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- TET 2016 चुनाव की अधिसूचना से पहले कराने की तैयारी
- टीईटी परीक्षा में 60,808 छात्रों के 90 से 140 के बीच अंक , 60 फीसदी वालो से भी दूर नही नौकरी
- नयी शिक्षा नीति : शिक्षामित्र हो सकते हैं बाहर
- आज भी याची बिना नौकरी के , सब नियमो के विरूद्ध
- नवंबर से सरकारी प्राइमरी स्कूलो मे अब सुबह 9 से 5 बजे तक पढ़ाई
- SC Orders : 72,825 पदों पर "प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011" प्रक्रिया माननीय सर्वोच्य न्यायालय के आदेशों के अधीन
2-इसके उपरांत कुछ मुद्दे जैसे एरियर ,सर्विसबुक ,ब्लोक स्थानांतरण इत्यादि पर भी वार्ता हुई ,मंत्रीजी को अवगत कराया गया की उक्त कामों को लेकर बीआरसी से लेकर बीएसए दफ्तर तक में टीईटी उत्तीर्ण अध्यापकों से जमकर वसूली की जा रही है ,इस पर मंत्रीजी ने कहा की कुछ जिलों के नाम बताईये ? हमारे द्वारा नाम व कृत्य बताने पर मंत्रीजी गुस्से में बोले की चाहे बीआरसी हो या बीएसए दफ्तर ,बाबू हो या अधिकारी सभी को दंडित किया जायेगा और अगले दस दिन में एरियर आदि बकाया को दिये जाने के निर्देश दिये और हर शिकायत पर तुरंत कार्यवाई करने को कहा ,उन्होंने कहा की सरकार बजट को पहले ही दे चुकी है फ़िर भी कुछ अधिकारी सरकार को बदनाम करने का काम करने में लगे हैं इन पर सख्त कार्यवाई होगी ।
इसके साथ ही एबीआरसी पद हेतू राज्यस्तरीय परीक्षा कराये जाने की बात कहते हुये बताया की जल्द ही इसके दिशा निर्देश जारी कर दिये जायेंगे ,,रूपरेखा तैयार की जा चुकी है ।
- 2011 के टीईटी पास छात्रो का तत्काल नियुक्ति् हो : डा0 महेन्द्र (Member of Parliament)
- शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक बनाने की मांग को लेकर धरना कल
- 5 अक्टूबर को एक बड़ा वकील करने कि तैयारी, अंतिम फैसला आने कि पूर्ण सम्भावना : गणेश दीक्षित
- अगली सुनवाई 5 अक्टूबर को , अपना पक्ष बहुत मजबूत : प्रवीण श्रीवास्तव
- पितृर्विसर्जनी अमावस्या का अवकाश 1 अक्टूबर 2016 के स्थान पर 30 सितम्बर 2016 को
मित्रों हमारे पास फीस के लिये पर्याप्त धन पहले से ही उपलब्ध है अत: चंदे की आवश्यकता नहीँ है ।
पर कुछ लोग सुनवाई का भय दिखाकर लोगों को बरगला रहे हैं और चंदा वसूली में लगे हैं ,ऐसे लोगों को चेतावनी देता हूँ की वो लोगों से भय की वसूली बँद करें क्योंकि हम पूर्णतः वैध हैं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मिली नियुक्ति पर ही हम दो वर्ष से काम कर रहे हैं । फ़िर भी कुछ लोग सुनवाई के समय प्रगट होकर अपनी चंदे की दुकान सजा लेते हैं और भय का माहौल बना लोगों से पैसा ऐंठ गायब हो जाते हैं ।
आप नेक हैं और सत्यरूप में कानूनन वैध हैं इसीलिये आप सुरक्षित हैं ,शेष के लिये मोर्चा तत्पर है ।शेष फ़िर...
आपका -गणेश शंकर दीक्षित
टीईटी संघर्ष मोर्चा
सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिन्द ,जय टीईटी ॥
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines