केस की कल सुनवाई आइटम न0 1 पे 10.40 पे शुरू होगी

सुप्रीम कोर्ट update : अपने केस की कल सुनवाई आइटम न0 1 पे न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा जी एवं न्यायमूर्ति यु यु ललित जी के बेंचमें सुनवाई 10.40 पे शुरू होगी !
05 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने आज हलफनामा दाखिल कर दिया। अगर आप संलग्न हलफनामे की फोटो गौर से देखेंगे कि केवल 42758 पद प्रदेश भर में खाली बताये हैं।
साथ ही ये भी कहा है कि 15000 सहायक अध्यापकों की भर्ती गतिमान है। अर्थात 27758 पद मात्र शेष हैं पुरे प्रदेश में।
सहायक अध्यापक के पदों पर समायोजित शिक्षकों को भी भरा माना है तथा शेष 27758 पदों के लिए ट्रेन कर चुके अवशेष sm को योग्य बताया गया है।
हमको स्वार्थी कहने वाले अब बी एड टेट पास याची अपने याची नेताओं से पूछें कि 862 याचियों में अपनी ज्वाइनिंग लेने के बाद 24 अगस्त को क्यों टैग डिटैग का खेल खेला गया। याची लाभ ले चुके नेता और 72825 मे चयनित कुछ नेता करोड़ों रूपये जमा कर के आम टेट बेरोजगारों से भद्दा मजाक किये हैं।
माता रानी, सभी टीईटी उत्तीर्ण भाई बहनों का भला करें !
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines