आज सुबह 10:36 बजे कोर्ट न.4 में माननीय दीपक मिश्र व् यू यू ललित की बेंच में आइटम न.1 पर अपना केस शुरू हुआ।शुरू होते ही माननीय दीपक मिश्रा जी ने हमारी फ़ाइल को हाथ से हटाते हुए 17 नवंबर की नई डेट लगाने का निर्देश दिया।
बावजूद इसके वहा उपस्थित हमारे अधिवक्ता जे पी धंदा सहित अन्य अधिवक्ता ने भी अंतरिम आर्डर को फॉलो ना करने और अपनी टेट अंकपत्र की नवम्बर में ख़त्म हो रही वैधता का मामला उठाया इस पर दीपक मिश्रा जी ने स्टेट को पीछे से कॉल किया तो स्टेट के कौंसिल ने कहा की सर आर्डर (12091) के कॉम्पलैन्स में कई तरह की दिक्कत है,
इसका मतलब अपने अपने दृष्टीकोण से निकाला जा रहा है।मॉर्टिन लूथर किंग ने कहा की जब तक हम हार नहीं जाते तब तक जीतने की पूरी उम्मीद कायम रहती है।मैं ये नहीं कहता की आज की कोर्ट कार्यवाही हमको हताश नहीं करती,निःसंदेह हम सब सुनवाई नहीं हो पाने से हताश है।किन्तु जब स्टेट कौंसिल ने ये कहा की 12091 सहित 24 अगस्त के आर्डर को फॉलो करने में कई दिक्कत है तो दीपक मिश्रा ने तुरंत ही सरकार की आपत्ति को स्वीकार करने से मना करके, हमारी नियुक्ति की संभावना को जस का तस कायम रखा है।अतः संयम व् धैर्य बनाये रखे।इतना जरूर है कि इसमें वक्त लग सकता है।क्योकि चाहे जो मजबूरी हो चाहे अनचाहे दीपक मिश्रा को हमारे मामले को डिले करना पड़ जाता है लेकिन सरकार के बहानो को मानने से इंकार करना हमारे लिए जीत की गारंटी जरूर देता है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
बावजूद इसके वहा उपस्थित हमारे अधिवक्ता जे पी धंदा सहित अन्य अधिवक्ता ने भी अंतरिम आर्डर को फॉलो ना करने और अपनी टेट अंकपत्र की नवम्बर में ख़त्म हो रही वैधता का मामला उठाया इस पर दीपक मिश्रा जी ने स्टेट को पीछे से कॉल किया तो स्टेट के कौंसिल ने कहा की सर आर्डर (12091) के कॉम्पलैन्स में कई तरह की दिक्कत है,
- 72 शिक्षक भर्ती में संदिग्ध दस्तावेज वाले शिक्षकों की होगी जांच
- शिक्षा मित्र केस: UP सरकार ने SC में दायर की कंप्लायंस रिपोर्ट, 17 नवंबर को होगी सुनवाई
- सरकार का कुल 84 पेज का लाजवाब जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल
- 23 नवम्बर की होने वाली सुनवाई भी अब 17नवम्बर को ही : गाजी इमाम आला
- आंदोलन के लिए रहें तैयार , टेट की वैलिडिटी को देखते हुए 17 nov की तारीख निश्चित : S K Pathak
- ETV Breaking News : 72825 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामला, सरकार ने अनुपालन रिपोर्ट Supreme Court में की दाखिल
- गणेश दीक्षित : सुप्रीम कोर्ट से आज की सुनवाई की अपडेटस : 5 अक्टूबर सुनवाई update
इसका मतलब अपने अपने दृष्टीकोण से निकाला जा रहा है।मॉर्टिन लूथर किंग ने कहा की जब तक हम हार नहीं जाते तब तक जीतने की पूरी उम्मीद कायम रहती है।मैं ये नहीं कहता की आज की कोर्ट कार्यवाही हमको हताश नहीं करती,निःसंदेह हम सब सुनवाई नहीं हो पाने से हताश है।किन्तु जब स्टेट कौंसिल ने ये कहा की 12091 सहित 24 अगस्त के आर्डर को फॉलो करने में कई दिक्कत है तो दीपक मिश्रा ने तुरंत ही सरकार की आपत्ति को स्वीकार करने से मना करके, हमारी नियुक्ति की संभावना को जस का तस कायम रखा है।अतः संयम व् धैर्य बनाये रखे।इतना जरूर है कि इसमें वक्त लग सकता है।क्योकि चाहे जो मजबूरी हो चाहे अनचाहे दीपक मिश्रा को हमारे मामले को डिले करना पड़ जाता है लेकिन सरकार के बहानो को मानने से इंकार करना हमारे लिए जीत की गारंटी जरूर देता है।
- सुप्रीम कोर्ट LIVE : 30 नवम्बर तक कोर्ट अगर किसी फैसले पे नही पहुँचती है तो सभी याचियों को राहत देना कोर्ट की मजबूरी हो जायेगी
- सुप्रीम कोर्ट से LIVE : जैसी उम्मीद वैसा नही हुआ , केस अब मेरिट पर , उम्मीद है कि 25 नबम्बर तक अपना केस फाइनल हो जायेगा
- ऐतिहासिक फैसला : जब तक डिग्री नहीं दी जाती प्रोविजनल सर्टिफिकेट है मान्य : हाई कोर्ट
- सुप्रीम कोर्ट LIVE : भारी भीड़ को देखकर जज हुए इरीटेट ,फाइल फेकते हुए 17नवम्बर की डेट दी
- सुप्रीम कोर्ट LIVE : 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की सुनवाई टली, अगली डेट 17 नवम्बर को तय हुई है।
- 5 अक्टूबर सुनवाई : Comments : अगली डेट 17 नवम्बर!.........Shakul Gupta
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments