उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के मामले में सुनवाई करते हुए
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ मैरिट पर सुनी जाएगी
अपील. तब तक कोई अंतरिम आदेश पारित नहीं किया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट पिछले वर्ष से इस मामले को सुन रहा है. गौरतलब है कि 12
सितंबर 2015 को हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों के समायोजन पर रोक लगा दी थी.
इससे पहले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया था कि अब किसी को अंतरिम राहत नहीं दी जाएगी और केस में अंतिम बहस होगी. कोर्ट के आदेश पर गत वर्ष 1,37,000 शिक्षामित्रों को समायोजित कर उत्तरप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक के पद पर लिया गया है. शिक्षामित्रों के लिए पेश वकील मीनेश दुबे की दलील है कि जो छात्र TET पास हैं, उन्हें नौकरी से नहीं हटाया जा सकता.
कोर्ट के आदेश के मुताबिक अब तक 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती होनी थी लेकिन फिलहाल केवल 64257 सहायक अध्यापकों की भर्ती हुई है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक में समायोजन को गलत बताया था.
- 23 नवम्बर की होने वाली सुनवाई भी अब 17नवम्बर को ही : गाजी इमाम आला
- आंदोलन के लिए रहें तैयार , टेट की वैलिडिटी को देखते हुए 17 nov की तारीख निश्चित : S K Pathak
- ETV Breaking News : 72825 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामला, सरकार ने अनुपालन रिपोर्ट Supreme Court में की दाखिल
- गणेश दीक्षित : सुप्रीम कोर्ट से आज की सुनवाई की अपडेटस : 5 अक्टूबर सुनवाई update
- सुप्रीम कोर्ट LIVE : 30 नवम्बर तक कोर्ट अगर किसी फैसले पे नही पहुँचती है तो सभी याचियों को राहत देना कोर्ट की मजबूरी हो जायेगी
इससे पहले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया था कि अब किसी को अंतरिम राहत नहीं दी जाएगी और केस में अंतिम बहस होगी. कोर्ट के आदेश पर गत वर्ष 1,37,000 शिक्षामित्रों को समायोजित कर उत्तरप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक के पद पर लिया गया है. शिक्षामित्रों के लिए पेश वकील मीनेश दुबे की दलील है कि जो छात्र TET पास हैं, उन्हें नौकरी से नहीं हटाया जा सकता.
कोर्ट के आदेश के मुताबिक अब तक 72825 सहायक अध्यापकों की भर्ती होनी थी लेकिन फिलहाल केवल 64257 सहायक अध्यापकों की भर्ती हुई है. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक में समायोजन को गलत बताया था.
- सुप्रीम कोर्ट से LIVE : जैसी उम्मीद वैसा नही हुआ , केस अब मेरिट पर , उम्मीद है कि 25 नबम्बर तक अपना केस फाइनल हो जायेगा
- सुप्रीम कोर्ट LIVE : भारी भीड़ को देखकर जज हुए इरीटेट ,फाइल फेकते हुए 17नवम्बर की डेट दी
- सुप्रीम कोर्ट LIVE : 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की सुनवाई टली, अगली डेट 17 नवम्बर को तय हुई है।
- 5 अक्टूबर सुनवाई : Comments : अगली डेट 17 नवम्बर!.........Shakul Gupta
- Next date 17 November baaki baad me : Himanshu Rana
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines