अनुदेशक भी पाएंगे मनचाही तैनाती, जूनियर हाईस्कूलों में संविदा पर रखे गए अनुदेशकों को तोहफा

अनुदेशक भी पाएंगे मनचाही तैनाती,  जूनियर हाईस्कूलों में संविदा पर रखे गए अनुदेशकों को तोहफा
जूनियर हाईस्कूलों में संविदा पर रखे गए अनुदेशक भी मनचाही तैनाती पा सकते हैं। अब उन्हें बेसिक शिक्षा
विभाग के कर्मचारियों की मनमानी का शिकार नहीं होना पड़ेगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाईस्कूलों में घर से 40 से 50 किमी दूर अनुदेशकों की तैनाती थी जबकि इनका मानदेय 7500 रुपये है। घर से स्कूल जाने में ही उनके दो से ढाई हजार रुपये खर्च हो जाते हैं। यह मामला शासन तक पहुंचा तो बेसिक शिक्षा परिषद ने सहूलियत के हिसाब से तैनाती देने का फरमान जारी कर दिया।
अनुदेशकों की तैनाती काउंसिलिंग के आधार पर जाएगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा निदेशक ने जिला स्तर पर समिति का गठन कर दिया है। सीडीओ अध्यक्ष, बीएसए सचिव, सहायक वित्त और लेखाधिकारी सदस्य बनाए गए हैं। शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा, कला शिक्षा व कार्यनुभव शिक्षा के अंशकालिक अनुदेशकों का पारस्परिक विद्यालय परिवर्तन किया जाएगा। इनको जिले के ही भीतर स्थानांतरित किया जा सकता है। अनुदेशकों की नियुक्ति एक साल के लिए होती है, जिसका नवीनीकरण हर साल होता है। जिन जूनियर हाईस्कूलों में 100 बच्चे पढ़ते हैं उनमें ही अनुदेशक रखे गए हैं। संयुक्त सचिव ममता श्रीवास्तव ने बताया कि 15 दिसंबर तक अनुदेशकों के स्थानांतरण होंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines