Friday 28 October 2016

अब जोब पाने का एक ही रास्ता, आगे आपकी मर्ज़ी...............

साथियों,टेट परीक्षा पास करने के बाद से लेकर आज तक जो कुछ हुआ,वो आपके सामने हैं l आज तक हमे अपने ही नेताओं से लेकर कोर्ट तक बस झुनझुना ही मिला है और हम सब चंदा देते देते थक गये लेकिन ये लोग अपनी अपनी जोब हासिल करने के बाद भी लेते लेते नही थके l

अब आगे बात करते हैं l ज़रा सोचो अगर अपनी जोब का फ़ैसला आज से चार साल पहले हो चुका होता तो हमारा मन बन चुका होता के जोब हमारे नसीब में थी ही नही मगर हम
आज तक टेन्शन में हैं l
आज हमारी ज़िंदगी और मौत में कोई फर्क नही रह गया है l
अब हमे जोब पाने के लिये या तो इस केस को अंतिम रूप में देखना चाहिये ज़िस्से हमे रोज़ रोज़ की टेन्शन से आज़ादी मिले और हम अपना कोई काम धंधा तलाश कर सकें l
या.... फिर.... राष्ट्रपति जी से इच्छा मृत्यु की. माँग करें l वेसे भी अब जीवन में पाँच साल बर्बाद हो चुके हैं l अब या तो वह हमे मौत देंगे या जोब l
कृपया मेरी बात को समझने की. कोशिश करें l इसके अलावा कोई और रास्ता दिखायी. नही देता l हाँ अगर किसी के पास कोई. बेहतर सुझाव हो तो वो दे सकता है l आगे आपकी मर्ज़ी l...
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /