बंद होगी 6645 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती, शासन को प्रस्ताव

राजकीय विद्यालयों में 6645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती बंद करने संबंधी प्रस्ताव का विरोध शुरू हो गया है।
मेरिट में आने वाले अभ्यर्थी तीसरी काउंसिलिंग कराने की मांग कर रहे हैं जबकि अपर निदेशक माध्यमिक रमेश कुमार ने भर्ती प्रक्रिया बंद कर नए सिरे से 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति शुरू करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
दरअसल 6645 एलटी शिक्षकों की भर्ती अक्तूबर 2014 में शुरू हुई थी। अब तक दो राउंड की काउंसिलिंग के बावजूद आधे से अधिक पद खाली है। मंडल स्तर पर संयुक्त शिक्षा निदेशकों के जरिए दो राउंड की काउंसिलिंग कराई गई जिसमें तमाम फर्जी दस्तावेजों की शिकायतें सामने आईं। इस बीच हाईकोर्ट में कई मुकदमें भी हुए।
अर्हता संबंधी विवाद के कारण शारीरिक शिक्षा व कला विषय के 695 पदों पर जारी विज्ञापन निरस्त करना पड़ गया। पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में संशोधित नियमावली को मंजूरी मिल गई है। इसी संशोधित नियमावली के आधार पर 4463 पुरुष व 4879 महिला एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव भेजा गया है।
चूंकि नई नियुक्ति प्रक्रिया तब तक शुरू नहीं हो सकती जब तक पहले से चल रही प्रक्रिया समाप्त नहीं हो जाती। इसलिए पुरानी भर्ती बंद करने का प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि मेरिट में आने वाले और तीसरी काउंसिलिंग का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि फर्जी दस्तावेज लगाने वालों की गलती की सजा उन्हें दी जा रही है।
6645 एलटी ग्रेड भर्ती बंद करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। पुरानी प्रक्रिया बंद होने के बाद नई नियमावली के आधार पर 9342 एलटी शिक्षकों की भर्ती शुरू होगी।
रमेश कुमार, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा
फर्जी दस्तावेज लगाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई हो। 6645 एलटी ग्रेड भर्ती की प्रक्रिया पुराने विज्ञापन के आधार पर पूरी कराई जाए।
प्रवीण सिंह, संयोजक राजकीय शिक्षक भर्ती मोर्चा

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines