शिक्षा मित्र करेगे सरकार से गुहार ,दे दो 862 को नीयोक्ती और कर लो याचीवो पर विचार ,नहीँ तो शिक्षा मित्रों को हो जायेगा बंटाधार ।।।।।।।जी हाँ मित्रों ,मिश्रा जी तो भूकंप शब्द का प्रयोग क्या किये की शिक्षा मित्रों में ही भूकंप आ गया है ,ऊंहे ये डर सता रहा की सरकार पर वो दबाव डालकर कोई आदेश न मानवाकर कहीँ अपने पैर पर कुल्हाडि तो नहीँ मार लिये ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
जो मदद पहले से करते थे वो हमेशा से किये और कुछ तो कभी नहीँ किये इस तरह डेट डेट के खेल में शिक्षा मित्र और विरोधी अपनी जीत समझ रहे थे और टेट वाले निराशा का दौर झेल रहे थे ,लेकिन सभी वकीलों ने ये कहा था की जज के मन में कुछ बड़ा ज़रूर चल रहा है ,और इसकी बानगी 24aug को देखने को मिली जब जज साहब ने होशियारी से शिक्षा मित्रों के केस detag कर दिया और शिक्षा मित्रों के वकील जो की बड़े नाम वाले थे (इनके आगे टेट के सारे वकील नाम में छोटे थे ) को कोर्ट छोड़ने को कहा और उसके बाद अगले 45 मिनट तक याची लिस्ट पर विचार किया जाहिर है की जब कोर्ट से बाहर आये तो हम लोग तो बहुत खिन्न थे की करीब 55 min hearing चली और हमें क्या मिला 5 अक्टूबर की फ़िर वही डेट ,लोगों ने घर बैठे कोसना भी शुरू कर दिया की ये टैग डीटैग चलता रहेगा ,कूछ तो न्यायपालिका को कोसने भी लगे ,बहरहाल घर बैठे लोगों की तुलना में कोर्ट में उपस्थित लोगों को ज्यादा तकलीफ भी होती है ,और जानकारी भी , बहरहाल 24aug को हियरिंग के बाद हम अपने वकील के साथ बाहर आये कोर्ट से, और कैंटीन में गये ,उस दिन हियरिंग में हम चार लोग अमेठी से गये थे मेरे अलावा रमेश शुक्ल जी ,रमेश उपाध्याय जी और अमित ठाकुर जी भी थे ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- कोर्ट निश्चित ही 22 फरवरी को वो अपना फैसला सुना देगी बिना किसी दबाव के.................
- चेहुल्लम अवकाश इन जिलों में किया गया घोषित, 20 के स्थान पर अब 21 की गयी स्कूलों की छुट्टी
- प्रा./उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के कुल रिक्त पदों का सम्पूर्ण ब्यौरा
- कल शिक्षामित्रों व 72825 केस की सुनवाई का बिन्दुवार विश्लेषण
- टेट 2011 की validity के बारे मैं.... ज़रूर पढ़ें....
जो मदद पहले से करते थे वो हमेशा से किये और कुछ तो कभी नहीँ किये इस तरह डेट डेट के खेल में शिक्षा मित्र और विरोधी अपनी जीत समझ रहे थे और टेट वाले निराशा का दौर झेल रहे थे ,लेकिन सभी वकीलों ने ये कहा था की जज के मन में कुछ बड़ा ज़रूर चल रहा है ,और इसकी बानगी 24aug को देखने को मिली जब जज साहब ने होशियारी से शिक्षा मित्रों के केस detag कर दिया और शिक्षा मित्रों के वकील जो की बड़े नाम वाले थे (इनके आगे टेट के सारे वकील नाम में छोटे थे ) को कोर्ट छोड़ने को कहा और उसके बाद अगले 45 मिनट तक याची लिस्ट पर विचार किया जाहिर है की जब कोर्ट से बाहर आये तो हम लोग तो बहुत खिन्न थे की करीब 55 min hearing चली और हमें क्या मिला 5 अक्टूबर की फ़िर वही डेट ,लोगों ने घर बैठे कोसना भी शुरू कर दिया की ये टैग डीटैग चलता रहेगा ,कूछ तो न्यायपालिका को कोसने भी लगे ,बहरहाल घर बैठे लोगों की तुलना में कोर्ट में उपस्थित लोगों को ज्यादा तकलीफ भी होती है ,और जानकारी भी , बहरहाल 24aug को हियरिंग के बाद हम अपने वकील के साथ बाहर आये कोर्ट से, और कैंटीन में गये ,उस दिन हियरिंग में हम चार लोग अमेठी से गये थे मेरे अलावा रमेश शुक्ल जी ,रमेश उपाध्याय जी और अमित ठाकुर जी भी थे ।
- 14165 शिक्षकों की भर्ती में से 28% सीटें उर्दू भर्ती को दीं: शासन नीतियों और नियमों से चलता है
- शिक्षामित्र और 72825 टीईटी मामले की सुनवाई टली, अगली सुनवाई 22 फरवरी को
- UPTET: टीईटी मामले की सुनवाई टली, कोर्ट ने 826 याचियों को भर्ती करने का दिया निर्देश जिनकी ट्रेनिंग पूर्ण हो चुकी है
- 7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट इसी माह करें लागू
- दीपक मिश्रा जी बोले अब इस केस पर कोई नया अंतरिम आदेश नही, अभी तक के सभी अंतरिम आदेशों का पालन करे सरकार
- 14165 पोस्ट के लिए भर्ती की मांग सिर्फ 47 जिलो में रिक्तियां योग्यता बीटीसी , उर्दू बीटीसी , डी. एड आदि साथ में टेट
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines