सुनो शिक्षामित्रों, एक बात तो बताना भूल ही गया......ये सुप्रीमकोर्ट हैं और हम बीएड वाले भूखे-नंगे याची, छीन कर ले लेंगे!

सुनो शिक्षामित्रों, एक बात तो बताना भूल ही गया.........
09 जनवरी को NCTE भी अपना काउंटर एफिडेविट ला रहा हैं...मने_प्रशिक्षण_पर !
इसके साथ ही श्रीमान्, सचिव बेसिक भी शपथपत्र दें कि उन्होंने 7 दिसम्बर 2015 के बाद से शिक्षामित्रों को शिक्षक पद पर एंट्री नहीं दी हैं! जबकि विभाग के लाडले सचिव साहब संलग्न पत्र से दि० 09.04.2016 को बीएसए को शिक्षामित्रों की शिक्षक नियुक्ति हेतु डायरेक्शन दें रहे हैं!

नोट- शिक्षामित्रों सनद रहे कि ये सुप्रीमकोर्ट हैं और हम बीएड वाले भूखे-नंगे याची, छीन कर ले लेंगे!
No automatic alt text available.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines