Breaking News

आइए जाने सहयोग ना करने वाले शिक्षा मित्रों की कुछ विशेषताओं के बारे में!

(1) अधिक विशेषताओं का समावेश इनमें पाया जाता है जिसमें से एक विशेषता इनमें पाई  जाती है वह चोर को पहचानने की लाखों की भीड़ मे से भी चोरों को पहचान लेते है ।

(2)पूर्वानुमान लगाने मे माहिर,  कोर्ट मे सुनवाई से पहले ही बता देते है की अगली तारीख लगेगी।
(3)एकता, एकता इनमें कुट कुट कर भरी है शिक्षा मित्र एकता का नारा बहुत तेज लगाते है ।
(4) भीड़ भाड वाली जगहों से बेहद परहेज है इनको क्याकि इनको देखकर सभी इनके अॉटो Graaf के लिए दौड़ पडते है
(5)calculation बहुत strong है 172000×100=17200000 बहुत तेज calculate कर लेते है फिलहाल 7वे वेतन की calculation मे लगे है ।
(6)smart, यह बेहद smart होते है इसलिए smartphone खरीद लिए है और किसी मीटिंग मे जाना इनको पसंद नही ।
(7)अत्यधिक नोलिज होने के कारण कोर्ट की सुनवाई से पहले ही कोर्ट के अंदर का हाल बता देते है।
(8) मेहनती बहुत होने के कारण एरियर का भुगतान कराने और दूसरों से सहयोग लेकर अपने चाय पानी का खर्चा चला लेते है वैसे घर से धनी है लेकिन खुद सहयोग इसलिए नही करते क्याकि इनको ज्योतिष ने बता रखा है की सहयोग करने से इनके आलू के खेत सुख जाएंगे ।
(9)विषयों पर मजबूत पकड़ होने के कारण लिखना कम पसंद है लेकिन copy paste अधिक करते है और दूसरों के लिखी पोस्ट पर कमियों को तुरन्त जाहिर करते है।
(10)सक्रियता, बेहद सक्रिय रहना इनको पसंद है सहयोग की बात होने पर तुरन्त वहाँ से नो दो ग्यारह हो जाते हैं ।
साथियों, इन्होंने हर जगह पर शिक्षा मित्रों के नाम को ऊंचा करने का काम किया है इनकी विशेषताओं के चलते मुठ्ठी भर विरोधीयो ने सभी शिक्षा मित्रों के मुह तमाचा मारा है ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines