सरकारी नौकरी की है तलाश तो यूपी सरकार दे रही है सुनहरा मौका

आगरा। उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सीएम अखिलेश ने बेरोजगारों के लिए कई विभागों में भर्ती निकाली है। राज्य सरकार ने टीचिंग में करियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर मुहैया कराया है।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग जेल वार्डर संवर्ग सेवा नियमावाली-2016 के तहत भी बड़े स्तर पर भर्ती निकाली है।

9,342 शिक्षक भर्ती आवेदन

राज्य सरकार ने राजकीय इंटर कॉलेजों में 9,342 शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। 26 दिसंबर से इन पदों पर आवेदन किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन www.upseat.in पर किए जा सकते हैं। अावेदन करने की आखिरी तारीख 26 जनवरी, 2017 है। माध्यमिक शिक्षा विभाग पहली बार शिक्षक भर्ती प्रदेश स्तर पर करने जा रहा है।

जरूरी जानकारी

1-भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 23 जनवरी तक जमा किया जा सकेगा।

2-सामान्य व पिछड़ी जातियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है, वहीं अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए शुल्क 40 रुपए तय किया गया है।

3- यह भर्तियां मेरिट पर होंगी। बीएड में प्रथम श्रेणी पर 12, द्वितीय श्रेणी में 6 और तृतीय श्रेणी में 3 नंबर दिए जाएंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines