टेट मोर्चा और याची राहत में क्षितिज और आकाश की दूरी , पाठक जी भी कुछ नही कर पाएंगे : Mission 72825

टेट मोर्चे के हाई टेंशन ड्रामा जो कल से चल रहा था उसके खत्म होने के बाद बस इतना ही कहूँगा -" दूर दृष्टि के साथ याची राहत जनक-* अकैडमिक टीम का सम्मान सहित सहयोग आवश्यक है ।
हालांकि टेट मोर्चा और याची राहत में क्षितिज और आकाश की दूरी है ।। यहां पाठक जी भी कुछ नही कर पाएंगे ।। सनद रहे 1100 में केवल 839 न्यू ऐड समर्थक ही याची राहत के अंतर्गत ट्रेनिग किये है ।।
----
07 दिसम्बर 2015 को याची राहत की बुनियाद रखने वाली एकेडमिक टीम की तदर्थ नियुक्तिके बाद 24 फ़रवरी 2016 के sc ऑर्डर के अनुपालन में एकेडमिक टीम के द्वारा याची तदर्थ नियुक्ति हेतु 12 अप्रैल को सफल धरना शिक्षा निदेशालय पर दिया था जिसमे उप सचिव ने लिखित 10 दिन के भीतर शेष याचियों की नियुक्ति का लिखित आश्वासन दिया था फिर कौन सी आफत आगयी की 03 मई को इलाहबाद में एकेडमिक टीम के सफल धरने को रोकने के लिये बेरोजगारो को कुटवाया गया ।।
-----
बार बार असफल धरने की आवश्यकता क्या है । बेरोजगारी बहुत है , नोट भी बन्द है उसके बावजूद नेतागीरी जारी है ।।।
----
याची राहत एकेडमिक टीम की देन है --और एकेडमिक टीम सदैव फ़र्ज़ी ड्रामे से दूर रहती है । टेट मोर्चा को एक सलाह -- फ़र्ज़ी भोकाल में बेरोजगारो के मत परेशान करो ।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments