latest updates

latest updates

22 फरवरी को निश्चित रूप से आगामी सुनवाई में भी टेट मेरिट विजय श्री का वरण करेगी : टेट संघर्ष मोर्चा

हम सभी को ज्ञात है कि आगामी 22 फरवरी को अपना केस मा0 सुप्रीमकोर्ट में अंतिम सुनवाई हेतु लगा है....विगत 5 वर्षों के संघर्ष काल में टेट मेरिट अभेद्य रुप से विजयी रही है,,,निश्चित रूप से आगामी सुनवाई में भी टेट मेरिट विजय श्री का वरण करेगी .....
हमारी अब तक की उपलब्धि हमारे अथक संघर्षो का परिणाम है.....अंतिम युद्ध में भी हम विजय हासिल कर सके इस निमित्त एक ""पूर्व योजना--पूर्ण योजना""बनाने हेतु प्रदेश नेतृत्व द्वारा ""22 जनवरी को बारादरी पार्क लखनऊ""में एक मीटिंग का आयोजन किया गया...... प्रदेश के सभी सक्रिय साथियों से आग्रह है कि संघे--शक्ति--सर्वदा के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए मीटिंग में पहुँचने का कष्ट करें......अब तक हमारी एकजुटता एवं संघर्षशीलता ही विजय का कारक रही है......
कुछ गुमराह साथियों द्वारा नेट की परीक्षा/अन्यान्य कारणों से मीटिंग निरस्त करने की अफवाह फैलाई जा रही है,, अफवाहों अप्रभावित रहते हुए मीटिंग में अपना प्रतिभाग सुनिश्चित करे....आगामी विधानसभा चुनाव में साथियों की व्यस्तता को देखते हुए मीटिंग की डेट बढ़ाया जाना कत्तई व्यवहारिक/सम्भव नही है.........
समर शेष है,नही पाप का भागी केवल व्याध,,,
जो तठस्थ है,समय लिखेगा उनका भी अपराध......
।।धन्यवाद।।
वीरेंद्र मिश्र
संरक्षक
टेट संघर्ष मोर्चा गोंडा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates