latest updates

latest updates

22 फरवरी की सुनवाई हेतू रणनीति , टेट मेरिट को बचाना होगा : गणेश दीक्षित

 72825 मे चयनित सभी साथियों को आज एक अत्यंत आवश्यक सूचना देनी है की 22/1/2017 को लखनऊ के बारादरी पार्क में सुबह 10 बजे 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अहम सुनवाई के संदर्भ में एक अतिमहत्वपूर्ण मीटिंग बुलाई गयी है ।
जिसमें सभी जिलों के नेत्रत्व में भाग लेना अतिआवश्यक है ,
अत :सभी महानुभाव हर प्रकार की गुटबाजी/खेमेबाजी और गिले/शिकवोँ को भुलाकर टीईटी 2011 के नाम पर शामिल हों और विषय की गम्भीरता को समझते हुये मीटिंग में आ अपना अमूल्य वैचारिक योगदान दें ।

भर्ती के मूलतत्व टेट मेरिट को बचाना होगा ।
पुरे दिन केवल हमारे ही केस की सुनवाई होगी , जिसमें बहुत कुछ उस दिन निर्णीत हो जायेगा अत: हमें भी अच्छी पैरवी की जरुरत है जिसके लिये हमें एकसाथ आकर लड़ना होगा ।

सब लोगों की अपनी-अपनी परेशानियां /शिकायत /लोभ-लालच हो सकते हैं पर अपनी-अपनी नौकरी तो सब को प्यारी होगी !

सभी साथियों का 22 जनवरी की मीटिंग में स्वागत है।

जब सामने हरीश साल्वे ,चिदम्बरम,कपिल सिब्बल,वेनूगोपाल जैसे नामी वकीलों की फौज हमारे विरोध को तैयार है तो हमें भी समय की माँग को देखते हुये एकजुट होकर ही पैरवी करने में अपनी कुशलता और समझदारी समझना चाहिये , इसलिये सभी सक्रिय लोग आयें और 22 फरवरी की सुनवाई हेतू बैठकर साझा रणनीति बनायें ।
शेष फ़िर....
आपका - गणेश शंकर दीक्षित
टीईटी संघर्ष मोर्चा,उ.प्र.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates