शिक्षक भर्ती पूरी होने के ढाई साल बाद फिर मांगे 31 जनवरी तक आवेदन

इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता प्राथमिक स्कूलों में 10 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती पूरी होने के तकरीबन ढाई साल बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने डीएड विशेष शिक्षा करने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं।
17 अक्तूबर 2013 तक डीएड विशेष शिक्षा का प्रशिक्षण पूरा कर चुके और भर्ती के लिए अन्य योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से 31 जनवरी तक आवेदन मांगे गए हैं।

तय प्रोफार्मा पर रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट से प्रत्येक जिले के लिए निर्धारित फीस के साथ परिषद कार्यालय को भेजना होगा। प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क के साथ भेजना होगा। सामान्य व ओबीसी के लिए 500, एससी व एसटी अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये और दिव्यांग अभ्यर्थियों के नि:शुल्क आवेदन है।

10 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती 15 अक्तूबर 2013 को शुरू हुई थी और अगस्त 2014 में नियुक्ति पत्र दिए गए थे।

कोर्ट की अवमानना के बाद दिया मौका

इलाहाबाद। अपने आदेश की अवमानना पर हाईकोर्ट के सख्त होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने डीएड विशेष शिक्षा करने वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया है। अवमानना मामले में ही प्रमुख सचिव बेसिक अजय कुमार सिंह को बुधवार को हाईकोर्ट में पेश होना पड़ गया। मामला गंभीर होता देख बेसिक शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में विज्ञप्ति जारी की।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines