SHIKSHAMITRA CURRENT NEWS : सोची समझी साजिस के तहत अब G O जारी भी कर दे तो भी हम लोगों को कुछ हासिल होने वाला नहीं

सभी साथियों को नमस्कार.............. आख़िरकार वही हुआ जो टीपू चाहता था आज की स्थिति ये है कि ये अपनी मक्कारी का सबूत देने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटे हैं।हम लोगों का आडर 17 नवंबर को हुआ था
17 नवम्बर से लेकर 30 दिसम्बर तक कम से कम 40 दिन का समय था लेकिन इस दौरान इसने संज्ञान नहीं लिया। अब बात करते है 839 की इनका तो स्पष्ट आडर था फिर भी इनको नही दिया ये जानते थे की 4 जनवरी से आचार संहिता लगने वाली है फिर भी इनको नियुक्ति नही दिया ये सोची समझी साजिस के तहत अब G O जारी भी कर दे तो भी हम लोगों को कुछ हासिल होने वाला नहीं जो लोग ये सोच रहे की ये हमारे लिए कुछ करेंगे तो ये मुंगेरी लाल के सपने की तरह है। टेट मोर्चे के कई सक्रिय सदस्यों ने अब तक प्रयास भी किया जो सराहनीय कार्य है।लेकिन सरकार हम लोगों अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानती है।आप सबको ज्ञात होगा की कितनी ततपरता के साथ सरकार ने शिक्षा मित्रों का समायोजन किया था यहां तक की इनका नियुक्ति पत्र इनके घर तक पहुंचाया गया था। ये हम लोगों को चुनावी लॉली पॉप के सपने दिखा रही है जिसने पांच सालों में हमारा भला नहीं किया वो आगे भी हमारा भला नहीं करेगी। कुछ टेट वाले भाई जो इनका झंडा बुलन्द कर रहे है वो दिमाग से निकाल दे की ये हमको नियुक्ति देगी। हम लोगों को अब जो भी मिलेगा वो माननीय दीपक मिश्रा जी ही देंगे।अतः हम लोगो को थोड़ा धैर्य रखने की आवश्यकता है। जितना हो सके इनका चुनाव में विरोध करें यही हम लोगों का पांच सालों का सबसे बड़ा ब्रम्मास्त्र है जो अब चलाने का समय आ रहा है। जय हिन्द। जय टेट।। धन्यवाद।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines