शिक्षामित्र प्रशिक्षण केस : 9 जनवरी को सुनवाई के लिए मिशन के साथी दिल्ली में जमें

शिक्षामित्र प्रशिक्षण केस: सुनवाई 9 जनवरी को सुनिश्चित।
ट्रेनिंग मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में ९ जनवरी को कोर्ट नं०-२ आइटम नं०-४ पर होगी।

मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप के विधिक कार्यकारणी सदस्य रबी बहार, केसी सोनकर, और साथी 2 जनवरी से लगातार दिल्ली में वकीलों के साथ कोर्ट की तैयारी में लगे हैं। मिशन की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोंसाल्विस, अधिवक्ता गुंजन सिंह और ज्योति मेंदीरत्ता ट्रेनिंग मामले में 7 दिसम्बर की बहस कर चुके हैं, 9
जनवरी की सुनवाई के लिए भी इनकी तैयारी शनिवार तक पूरी करवा दी जायेगी। इसके लिए मिशन के साथी दिल्ली में जमें हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments