सुप्रीम कोर्ट 06/02/2017 विशेष: 6 फरवरी को दो slp की सुनवाई हुई जिसमे एक slp civil cc 2417/17 शिव कुमार पाठक की थी जिसमे केस को 27/02/2017 को सुना जाना हुआ तय

सुप्रीम कोर्ट : 06/02/2017 विशेष : 6 फरवरी को दो slp की सुनवाई हुई जिसमे एक slp civil cc 2417/17 शिव कुमार पाठक की थी जिसमे केस को 27/02/2017 को सुना जाना तय हुआ है।
जानकारी के लिए बता दूँ एक slp civil cc 18393/16 दीपक शर्मा के एक केस 06/02/2017 को सूना जाना था लेकिन काफी केसों के लोड होने की वजह से केस को 27/02/2017 के लिए लगा दिया गया । संभवतः इसी के साथ शिव कुमार पाठक की 2417/17 की सुनवाई हो ।
दूसरा केस slp civil 3050/17 दीपक शर्मा का था जिसमे केस को 22/02/2017 को सुना जाना तय हुआ है ।
हमारी slp civil 2932/17 अजय त्रिपाठी* की सुनवाई भी 22/02/2017 को होनी तय हुई है ।
कुछ लोग आर्डर आने का भी इंतज़ार नहीं करते और self motivated ज्ञान पेलने लगते हैं ये भी नहीं सोचते कि आर्डर में कुछ अलग आ गया तो लोगों के बीच हंसी के पात्र बनेंगे । खैर उनका ज्ञान और अति शीघ्रता उन्ही को मुबारक हो । लेकिन कल की सुनवाई के दोनों केस 22/02/2017 को नहीं बल्कि सिर्फ दीपक शर्मा का केस slp civil 3050/17 ही 22 को सुना जायेगा । शिव कुमार पाठक का केस पुरानी दीपक शर्मा की slp civil cc 18393/16 के साथ 27/02/2017 को सुना जायेगा ।
सभी आर्डर और केस स्टेटस पोस्ट में लगे हैं देख लें ।
नोट  -  hiv से ग्रसित बन्दर नुमा शक्ल वाले यहाँ पौटी न करें उनके लिए चमन द्वीप में इंतजाम है सुलभ शौचालय का इस्तेमाल करें और स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करें ।
आवेश विक्रम सिंह " बाहुबली "
सुल्तानपुर


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines