latest updates

latest updates

9342 एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के दावेदारों में ओबीसी आगे , काउंसिलिंग इसी सप्ताह

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कॉलेजों 9342 एलटी ग्रेड यानी स्नातक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। शासन का आदेश होने के बाद 26 दिसंबर से 26 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए। इसमें बड़ी संख्या में दावेदार सामने आए हैं।
आवेदन लेने वाली कंपनी यूपी डेस्को ने रविवार को विषयवार अभ्यर्थियों का डिटेल जारी किया था और सोमवार को वर्गवार अभ्यर्थी घोषित किए हैं। यूपी डेस्को की मानें तो बैंक में छह लाख 23 हजार 917 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से पांच लाख 91 हजार 625 ने वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। उनमें से पांच लाख 25 हजार 658 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की है। इसमें सामान्य वर्ग के एक लाख 87 हजार 706, पिछड़ी जाति के एक लाख 93 हजार 892, अनुसूचित जाति के एक लाख 25 हजार 73, अनुसूचित जनजाति के 2201 और दिव्यांग 16 हजार 725 अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं, एक अभ्यर्थी ने अपना कोई वर्ग घोषित नहीं किया। यूपी डेस्को का यह भी दावा है कि एक लाख 15 हजार 44 अभ्यर्थियों का पंजीकरण पूरा नहीं है उसमें 19 हजार 513 दिव्यांग हैं। सारी सूचनाएं आने के बाद भी शिक्षा निदेशालय ने अब तक काउंसिलिंग आदि की दिशा में बढ़ने की तैयारी नहीं की है। कहा जा रहा है कि शासन के अफसरों से निर्देश लेकर ही आगे बढ़ा जाएगा। इसी सप्ताह काउंसिलिंग की तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।’
दूसरे नंबर पर सामान्य व तीसरे पर एससी अभ्यर्थी, आवेदक भी घटे
एक अभ्यर्थी ने नहीं घोषित किया अपना कोई वर्ग
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates