latest updates

latest updates

कुछ बीएड 2011-12 के लोग मूर्खता के कारण अन्य टेट मेरिट में याची बन गए उनको इस लेटर से झटका

आज जो बेसिक शिक्षा परिषद् ने याचिओ को लेकर लेटर जारी किया है उसमे सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगो को होगी जो सिर्फ न्यू ऐड में आवेदक है यानि बीएड 11-12 वाले हमारी टीम के अलावा कहीं और याची बने है और साथ ही सीटेट वाले भी
अब वह लोग क्या करेगे जो अन्य टीम टेट मेरिट के सपोर्ट में याची बने थे क्योंकि टेट और हजारो लोगो को याची बनाने वालो ने पैसे कमाने के लिए उन्हें याची तो बना लिया लेकिन न्यू ऐड के लोगों को शामिल करने की प्रेयर नही की और अब सरकार के लेटर के अनुसार सिर्फ नए ऐड आवेदक को बाहर रखना चाह रही है और हजारो याची बनाने वालो ने 2012 के ऐड के अनुसार आवेदक लोगो को शामिल करने की प्रेयर नही की है क्या अब टेट मेरिट के जो नेता थोक के भाव याची बनाये है क्या वह इस लेटर का विरोध करेगे कुछ बीएड 2011-12 के लोग मूर्खता के कारण अन्य टेट मेरिट में याची बन गए उनको इस लेटर से झटका लगेगा और उनका याची बनना बेकार रहा
हमारी एसएलपी में ही सिर्फ नए ऐड में आवेदक को शामिल करने और नए ऐड को बहाल करने को प्रेयर है
अव जो बीएड 2011-12 के आवेदक नियुक्त हुए है वह सिर्फ मेरी याचिका से और जो लोग कल तक बीएड 2011-12 का विरोध करते थे आज उन्ही को पैसा कमाने को याची बनाया है
आज उन बीएड 2012 के लोगो को समझ आएगा इस लेटर से कि उनका याची बनना बेकार रहा
अब भी अक्ल आये तो ठीक है
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates