Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

22 फ़रवरी की एडवांस कॉज लिस्ट आ गयी है उसमे अपना केस show हो रहा है

72825 परिवार के अध्यापक साथियों
टेट संघर्ष मोर्चा को संगठन क्या होता है इसका पाठ सिखाने वाले हम सबके अजीज जुबैर भाई आज हमारे बीच शशरीर नही हैं परन्तु उनकी प्रेरणा उनके द्वारा दिया गया संग़ठन का पाठ हम सबके जेहन में आज भी है। जुबैर भाई को ऊपरवाला जन्नत अता फरमाये।
22 फ़रवरी की एडवांस कॉज लिस्ट आ गयी है उसमे अपना केस show हो रहा है।
इस बीच सुप्रीम कोर्ट में 5 नए माननीय न्यायाधीश कल नियुक्त हुए हैं । सुप्रीम कोर्ट की परम्परा के अनुसार नए शपथ लिए न्यायाधीश cj कोर्ट से क्रमानुसार कोर्ट संख्या 2 से कोर्ट संख्या 5 में 2 पुराने माननीय जजों के साथ बैठेंगे। । 3 जजों वाली इस पीठ को पूर्ण या संवैधानिक पीठ नही माना जाता है। क्योंकि नवनियुक्त जज एडिशनल जज होते हैं।
अतः अब फाइनल काज लिस्ट से पता चलेगा कि केवल एक केस अपना ही सूना जाएगा या नहीं।
आपका साथी
निर्भय सिंह
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates