22 फरबरी का दिन बेरोजगारों के लिए निर्णायक हो सकता है,परन्तु जो परिस्थितियां कृत्रिम रूप से तैयार की जा रही है वो अंत्यत विस्फोटक है।
हिमांशू सहित उनमे विकट आस्था रखने वाले लोगो को इस पर विचार करना होगा कि जो व्यक्ति इनकी याचिका पर ही जॉब पाकर और कथित रूप से कोर्ट में मजबूत मुद्दा न होने के बावजूद भी आज जिले जिले मीटिंग कर याचिओ से निगाह मिला कर बात कर पा रहा है वहीँ सम्पूर्ण समायोजन व् शिक्षा मित्र नाशक का सेहरा सिर पर सजाये नेता जी मेरठ के याचिओ से ही निगाह नही मिला पा रहे है।
यदि राणा ने नौकरी व् पैसो के लिए एक बड़े संगठन से दुश्मनी मोल ली है तो मेरी समझ से ये घाटे का सौदा तब जरूर है जब आप जिस समूह के लिए लड़े उसका भी विश्वाश खो दें,शिक्षा मित्रों को छीक भी आती है तो राणा को ही कोसते है तो जब नौकरी जायेगी तो कल्पना ही की जा सकती है।सोचना,7 दिसम्बर के उपरांत यदि धन के बजाय पैरवी पर ध्यान होता तो खाते में हिमांशू के नाम से 5 दिन में दसियों लाख आ चुके होते।जिस गद्दारी के लिए हिमांशु को नौकरी व् धन का लालच देकर उद्धत किया जा रहा है उससे इनकी स्थिति धोबी के कुत्ते जैसी होगी,क्योंकि 91 पेज के आदेश को भी काटा नही जा सकता और इधर बी एड बेरोजगार भी इस गद्दारी को अंततः समझ ही जायेंगे।
जिस तरह हिमांशू राणा ने अपनी बनी बनायी छवि पर दुसरो के प्रभाव में आकर बट्टा लगाया है इसके उदाहरण कम ही मिलते है।सलाहकार चाणक्य हो तो आप विश्वविजेता बन सकते है और शकुनि हो तो वंश नाश करवा लेंगे।
उधर एक अचयनित नेता भी अपनी बनी बनायी इमेज को धूल धूसरित करने में लगे है।समस्या इससे नही है ,बात इतनी भर है कि आप मुर्ख हो और अपनी इस मूर्खता में लोगो से खेलना चाहते हो....इन्होंने एक ऐसे वकील को चेक दी है जो चयनित और तदर्थ चयनितों के फैमली टाइप वकील है ,मजे की बात है कि सीनियर की ब्रीफिंग भी यही फैमली वकील करेंगे।अब इससे अचयनित याचिओ को कुछ मिले न मिले 72825 और 841 पर आंच नही आएगी.... है न।
जिन भाइयों के कलाकारी में फंसे हो उन्होंने हीरो को भी जीरो बना दिया तुम तो कॉमेडियन भी नही हो।तो भाइयो है न ये कमाल के ढक्कन....
और हाँ ये बकरी की तरह तब मिमियाना जब 21 को सिर पर पड़ें।
बिसात जो बिछायी जा रही है उसमें सिर्फ धन ही प्राथमिकता में है वो चाहे विरोधी से हाथ मिलाने से आये य फिर भय के व्यापार से,,,,
क्या कारण रहा कि 7 दिसम्बर के उपरांत अथाह धन आने के बावजूद शिक्षा मित्र मुद्दे पर ऐसा वकील नही खड़ा हुआ जो जज की आंख में आँख डालकर अपनी बात रख सके ?
क्या ये इनकी कुटिलता नही कि जियो कांड के बाद चोरी का पूरा आरोप सेंगर के मत्थे मढ़ दिया?
यदि 40 ये 60 लाख था तो उसका बेहतर इस्तेमाल क्यों नही किया गया?
राह में सेंगर रोड़ा था तो प्रदेश को वक़्त रहते क्यों नही बताया गया?
आप इन प्रश्नों के उत्तर में इनकी कुटिलता खोजिये मैं चला सोने...
जोकर हो सकता हूँ हरामखोर नही।
शब्बा खैर
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- UPTET: टीईटी मोर्चे ने बनाई रणनीति, सुनवायी में दमदार पैरवी के लिए बनाई कार्ययोजना
- UPTET आज से ठीक 6 दिन बाद उत्तर प्रदेश के नौनिहालों के सृजनकर्ताओं का भविष्य लिखा जायेगा
- यूपी के 72825 अध्यापक भर्ती मामले में आया नया आदेश
- UPTET : 22 फरवरी को सुर्पीम कोर्ट मे इन चार बातों पर ही बहस और निर्णय होने हैं: गणेश दीक्षित
- 72825 शिक्षक मित्रों किसी भी गुट को चंदा ट्रांसफर करने में जल्दबाजी न करे : अनिल कुंडू
हिमांशू सहित उनमे विकट आस्था रखने वाले लोगो को इस पर विचार करना होगा कि जो व्यक्ति इनकी याचिका पर ही जॉब पाकर और कथित रूप से कोर्ट में मजबूत मुद्दा न होने के बावजूद भी आज जिले जिले मीटिंग कर याचिओ से निगाह मिला कर बात कर पा रहा है वहीँ सम्पूर्ण समायोजन व् शिक्षा मित्र नाशक का सेहरा सिर पर सजाये नेता जी मेरठ के याचिओ से ही निगाह नही मिला पा रहे है।
यदि राणा ने नौकरी व् पैसो के लिए एक बड़े संगठन से दुश्मनी मोल ली है तो मेरी समझ से ये घाटे का सौदा तब जरूर है जब आप जिस समूह के लिए लड़े उसका भी विश्वाश खो दें,शिक्षा मित्रों को छीक भी आती है तो राणा को ही कोसते है तो जब नौकरी जायेगी तो कल्पना ही की जा सकती है।सोचना,7 दिसम्बर के उपरांत यदि धन के बजाय पैरवी पर ध्यान होता तो खाते में हिमांशू के नाम से 5 दिन में दसियों लाख आ चुके होते।जिस गद्दारी के लिए हिमांशु को नौकरी व् धन का लालच देकर उद्धत किया जा रहा है उससे इनकी स्थिति धोबी के कुत्ते जैसी होगी,क्योंकि 91 पेज के आदेश को भी काटा नही जा सकता और इधर बी एड बेरोजगार भी इस गद्दारी को अंततः समझ ही जायेंगे।
जिस तरह हिमांशू राणा ने अपनी बनी बनायी छवि पर दुसरो के प्रभाव में आकर बट्टा लगाया है इसके उदाहरण कम ही मिलते है।सलाहकार चाणक्य हो तो आप विश्वविजेता बन सकते है और शकुनि हो तो वंश नाश करवा लेंगे।
उधर एक अचयनित नेता भी अपनी बनी बनायी इमेज को धूल धूसरित करने में लगे है।समस्या इससे नही है ,बात इतनी भर है कि आप मुर्ख हो और अपनी इस मूर्खता में लोगो से खेलना चाहते हो....इन्होंने एक ऐसे वकील को चेक दी है जो चयनित और तदर्थ चयनितों के फैमली टाइप वकील है ,मजे की बात है कि सीनियर की ब्रीफिंग भी यही फैमली वकील करेंगे।अब इससे अचयनित याचिओ को कुछ मिले न मिले 72825 और 841 पर आंच नही आएगी.... है न।
जिन भाइयों के कलाकारी में फंसे हो उन्होंने हीरो को भी जीरो बना दिया तुम तो कॉमेडियन भी नही हो।तो भाइयो है न ये कमाल के ढक्कन....
और हाँ ये बकरी की तरह तब मिमियाना जब 21 को सिर पर पड़ें।
बिसात जो बिछायी जा रही है उसमें सिर्फ धन ही प्राथमिकता में है वो चाहे विरोधी से हाथ मिलाने से आये य फिर भय के व्यापार से,,,,
क्या कारण रहा कि 7 दिसम्बर के उपरांत अथाह धन आने के बावजूद शिक्षा मित्र मुद्दे पर ऐसा वकील नही खड़ा हुआ जो जज की आंख में आँख डालकर अपनी बात रख सके ?
क्या ये इनकी कुटिलता नही कि जियो कांड के बाद चोरी का पूरा आरोप सेंगर के मत्थे मढ़ दिया?
यदि 40 ये 60 लाख था तो उसका बेहतर इस्तेमाल क्यों नही किया गया?
राह में सेंगर रोड़ा था तो प्रदेश को वक़्त रहते क्यों नही बताया गया?
आप इन प्रश्नों के उत्तर में इनकी कुटिलता खोजिये मैं चला सोने...
जोकर हो सकता हूँ हरामखोर नही।
शब्बा खैर
- एक कटु सत्य शिक्षामित्र प्रकरण पे : 22 Feb सिविल अपील के फाइनल डिस्पोजल होने के पहले
- 839 में काँट छाँट की सम्भावना हो सकती है फाइनल फैसले में ?????
- तो तय हैं अब सुप्रीम कोर्ट मे य़ाची बने समस्त 60 हजार से अधिक लोग भी जोब ज़रूर पायेगे ...
- 22 को अत्यंत महत्वपूर्ण सुनवाई , सभी को अपनी पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए...Mayank Tiwari
- 839 के आधार पर ही 24 फरवरी और उसके बाद के लोगों का टिका हुआ है भविष्य
- सुप्रीम कोर्ट के टॉप टेन के वकील की फीस और उनके मुख्य केस का विश्लेषण
- 22 फरवरी (One Day Hearing) : शिक्षामित्र और TET वैधता पर होगी जोरदार बहस
- 22 फरवरी को सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई को लेकर गाजी इमाम आला की अपील
- सुप्रीम याची मीटिंग अपडेट : निम्नलिखित निर्णय लिए गए
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments