लिखित परीक्षा सही, दोबारा होगा साक्षात्कार, 6628 पदों पर भर्ती का मामला

इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग की कृषि तकनीकी सहायक ग्रुप-सी का परिणाम हाईकोर्ट ने रद कर दिया है। इसमें साक्षात्कार नये सिरे से होगा, लेकिन लिखित परीक्षा दोबारा नहीं ली जाएगी।
पहले की लिखित परीक्षा में जो अभ्यर्थी सफल हो चुके हैं उन्हीं को नये पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। लोकसेवा आयोग इस संबंध में आगे कार्यक्रम भी जारी करेगा। लोकसेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए 22 अक्टूबर 2013 को विज्ञापन जारी किया था। घोषित 6628 पदों के अनुरूप आवेदन लिये गए। इसके लिए करीब अस्सी हजार युवाओं ने दावेदारी की। भर्ती की स्क्रीनिंग परीक्षा जनवरी 2015 में हुई। इसमें 150 सवाल पूछे गए जो 450 अंक के थे। आयोग ने सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाने के लिए पत्र भेजा। इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को काफी कम बुलावा पत्र मिले इसी के साथ गड़बड़ी होने की सुगबुगाहट तेज हुई। अभ्यर्थियों को पता चला कि ऑफिस मेमोरेंडम जारी करके कार्मिक विभाग से घोषित पदों में बदलाव किया गया है। इसके विरोध में हाईकोर्ट में प्रतियोगी संघर्ष समिति ने याचिका दाखिल की। कोर्ट ने नियुक्ति प्रक्रिया पर स्टे कर दिया। आयोग ने शीर्ष कोर्ट में जाकर साक्षात्कार कराने की अनुमति ले ली। इंटरव्यू के बाद 21 मई 2015 को अंतिम परिणाम जारी किया गया। हालांकि हाईकोर्ट ने चयनित 6628 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक लगा दी, तब से यह प्रकरण अधर में लटका रहा है। हाईकोर्ट ने बीते 15 नवंबर 2016 को अधिवक्ता आलोक मिश्र, अनिल सिंह बिसेन एवं अग्निहोत्र कुमार त्रिपाठी को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था। वहीं आदेश गुरुवार को जारी हुआ। 1जिलों में 3796 कर्मचारी कार्यरत : कृषि तकनीकी सहायक ग्रुप-सी पदों पर प्रदेश के जिलों में 3796 कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि विभाग में 10559 पद स्वीकृत हैं। इसमें 297 एससी, 1858 ओबीसी और 1636 सामान्य वर्ग के हैं। विभाग ने 1998 में 1749 डिप्लोमा होल्डर्स को भी नियमित कर लिया था। इन डिप्लोमा धारियों को सामान्य वर्ग का मानकर आरक्षण कोटा बढ़ा दिया गया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines