latest updates

latest updates

ट्रेनिंग लेकर परीक्षा दी फिर भी फेल, दोबारा फेल हुए तो होंगे शिक्षक निलंबित

कानपुर : मतदान में किसी तरह की समस्या न आए इसलिए पहली बार निर्वाचन आयोग ने मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के तुरंत बाद उनकी परीक्षा लेने का आदेश दिया है। ऐसे में प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं सीडीओ अरुण कुमार कार्मिकों की परीक्षा ले रहे हैं।
पहले दिन ली गई परीक्षा में 30 मतदान कार्मिक फेल हो गए। उन्हें 50 नंबर के प्रश्नपत्र में 80 फीसद अंक पाना था, लेकिन वे जरूरी अंक नहीं पा सके। ऐसे में अब उन्हें 16 फरवरी को दोबारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
मतदान के समय ईवीएम चालू करने, मॉक पोल कराने और फिर मतदान के बाद ईवीएम को सील करने में कई बार मतदान कार्मिक घबरा जाते हैं। वे प्रशिक्षण के बाद भी न तो ईवीएम सील कर पाते हैं और न ही चालू कर पाते हैं। इस कारण से मतदान शुरू होने और ईवीएम जमा कराने में दिक्कत आती है। यही वजह है कि प्रशासन प्रशिक्षण के तुरंत बाद उनकी परीक्षा करा रहा है। दो हजार मतदान कार्मिकों ने पहले परीक्षा दी थी लेकिन इनमें से 30 लोग फेल हो गए। परीक्षा में उन्हें प्रश्नपत्र दिया गया था। इसमें उनसे ईवीएम कैसे सील करनी है। मतदान के समय ईवीएम को चालू कैसे करना है, कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट को कैसे जोड़ना है और ईवीएम को मतदान के बाद कैसे सील करना है ये प्रश्न पूछे गए थे। कर्मचारी एक साथ बैठकर नकल भी कर रहे थे, इसके बावजूद फेल हो गए।
इन्हें दोबारा देनी होगी परीक्षा
पीठासीन अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, अवधेश तिवारी, मूलचंद्र, आलोक बाजपेयी, अमरदीप रामराज गौतम, अयोध्या प्रसाद, राजीव कनौजिया, उदय सिंह सेंगर, अवधेश कनौजिया, बीएन अग्निहोत्री, राकेश कुमार प्रेमी, गंगाराम दिवाकर, सत्येंद्र कुमार, राहुल सिंह, अवनीश सोनकर, जयप्रकाश, गंगाराम, रामप्रकाश, अनिल दुबे, शिवशंकर, और संजय गुप्ता, मतदान अधिकारी प्रथम विजय कुमार, सर्वेद्र कुमार, आकाश द्विवेदी, अजय कुमार, धर्मेद्र कुमार अग्निहोत्री, अतुल कुमार निर्धारित अंक नहीं ला पाए। इन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी।
............
दोबारा फेल हुए तो होंगे निलंबित
प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि ऐसे कर्मचारी जो दोबारा फेल होंगे, उन्हें निलंबित किया जाएगा। यह माना जाएगा कि कर्मचारी जानबूझकर प्रश्न पत्र हल नहीं कर रहा है ताकि उसे ड्यूटी न करनी पड़े इसलिए फेल हो रहे हैं।
.................
कर्मचारियों ने सीखा ईवीएम चलाना
पालीटेक्निक में मतदान कार्मिकों को ईवीएम के संचालन की ट्रेनिंग दी गई। मास्टर ट्रेनर्स ने उन्हें मॉक पोल कराने, ईवीएम की कंट्रोल और बैलेट यूनिट को जोड़ने और सील करने का तरीका बताया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates