सेना की भर्ती में अब जल्द बड़ा बदलाव, सेना भर्ती में अब दौड़ से पहले होगी लिखित परीक्षा

पटियाला : सेना की भर्ती में अब जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। फिजिकल टेस्ट यानी दौड़ से पहले अब युवाओं को लिखित परीक्षा देनी होगी। नए पैटर्न में जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास करेगा, उसे शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) में शामिल किया जाएगा।
इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। एक अप्रैल के बाद यह प्रक्रिया लागू हो जाएगी। सेना ने वेबसाइट पर इस संबंधी जानकारियां भी डाल दी हैं।सेना के अधिकारियों के अनुसार लिखित परीक्षा के लिए सारे आवेदन जमा होने के बाद बैचवाइज ऑनलाइन लिखित परीक्षा की तारीख और समय तय किया जाएगा। सूचना भी सेना ऑनलाइन जारी करेगी। नई व्यवस्था से पेपर आउट होने की संभावना नहीं रहेगी। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे, सेना उनको दौड़ में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines