Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPPSC PCS 2017: पीसीएस 2017 का नोटीफिकेशन जारी, पुराने पैटर्न पर ही होगी परीक्षा

इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा यानी पीसीएस 2017 का नोटीफिकेशन जारी हो गया है। युवा इसे आयोग की वेबसाइट पर 22 फरवरी को ही देख सकेंगे। साथ ही आगामी 22 फरवरी से ही ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, यह सिलसिला 27 मार्च तक जारी रहेगा।
बैंक में परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 22 मार्च तय की गई है। उप्र लोकसेवा आयोग की ओर से पीसीएस 2017 कराने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। साथ ही पूर्व में घोषित परीक्षा की तारीख बदलना भी तय है। असल में आयोग के कैलेंडर में इम्तिहान 19 मार्च को होना था। प्रारंभिक परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं है, यह जरूर है कि प्री का इम्तिहान गर्मी की छुट्टियों में ही होगा। इस बार आयोग 251 पदों पर भर्ती करा रहा है। नोटीफिकेशन के साथ ही आवेदन लेने, शुल्क जमा करने की तारीखों का औपचारिक एलान हो गया है। अब 22 फरवरी को ही आयोग की वेबसाइट पर इसका विस्तृत विज्ञापन आएगा। इस बार पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में उहापोह एवं विलंब होने का कारण आयोग की कार्यशैली है। असल में पीसीएस की मुख्य परीक्षा का पैटर्न संघ लोकसेवा आयोग की तर्ज पर करने की तैयारी थी। यह बदलाव सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं होना है, बल्कि सभी राज्य आयोग इस दिशा में बढ़ चले हैं। बताते हैं कि आयोग ने मुख्य परीक्षा के पैटर्न में बदलाव का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन ने कुछ बिंदुओं पर आपत्ति की और नये सिरे से दोबारा प्रस्ताव मांगा। इसीलिए आनन-फानन में कार्यशाला का आयोजन किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अब पुराने पैटर्न पर ही परीक्षा कराई जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates