latest updates

latest updates

इलाहाबाद के साथियों के लिए सूचना , ग्रांट मिलने के पश्चात् ही वेतन : अनुराग सिंह ( अध्यक्ष - यू पी टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ )

प्रिय साथियों नमस्कार ,,,,इलाहाबाद के साथियों के लिए सूचना ,,,श्रीमान लेखाधिकारी महोदय विमलेश यादव जी से वार्तालाप के क्रम में आप साथियों को अवगत कराना है कि ग्रांट की कमी की वजह से जल्द वेतन मिलने के आसार कम ही है ,,, ग्रांट मिलने के पश्चात् ही वेतन मिल पायेगा , जो कि मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही संभावित है ,,,
साथ ही यह भी ज्ञात हुआ कि अभी समस्त ब्लॉक का बिल भी लेखा कार्यालय नहीं पहुंचा है ,,, महोदय ने यह भी अवगत कराया कि इस वर्ष की टैक्स गणना में डी ए के एरियर और बोनस को भी न जोड़ा जाए क्योंकि अभी वेतन हेतु मद में ही पूर्ण धन नहीं है , अतः ग्रांट अधिक होने पर ही एरियर या बोनस पर निर्णय होगा ,, फिलहाल की परिस्थितियों में यह अप्रैल माह में ही मिलना संभावित है ,,,,
सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन के संबंध में बात करने पर श्रीमान जी ने अवगत कराया कि अभी सॉफ्टवेयर तैयार नहीं है ,, जिसके तैयार होने पर ही उक्त वेतन संभावित है ,,,
जिनको एरियर मिल गया है ,,, उनको टैक्स छूट के लिए फॉर्म 10e भरने के संबंध में बात करने पर श्रीमान जी ने बताया कि लेखा कार्यालय से फॉर्म 10e नहीं लिया जायेगा ,,,, अतः इनकम टैक्स return भरते समय आपको टैक्स छूट के लिये उक्त फॉर्म आयकर विभाग में जमा करना पड़ेगा ,,,
धन्यवाद
------------- अनुराग सिंह ( अध्यक्ष - यू पी टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ )
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates