latest updates

latest updates

शिक्षिकाओं से अभद्रता पर फुट गुस्सा, खेलने के दौरान चोटिल हुआ था छात्र, अभिभावक ने दी धमकी

झंझरी (गोंडा) : झंझरी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गंगापुर में बुधवार को शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता किए जाने की सूचना मिलते ही शिक्षक आक्रोशित हो गए।
शिक्षकों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर नगर कोतवाली पहुंच गए। आरोपी अभिभावक समेत पांच अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। 1गंगापुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका रूमाना खातून, सहायक अध्यापिका वंदना शुक्ला व रूपा रानीकर ने दी गई तहरीर में कहा कि विद्यालय में मध्यावकाश के दौरान खेलकूद करते समय एक छात्र के सिर पर चोट लग गई। अभिभावक निवासी गोसाई गंगापुर अपने साथ पांच अज्ञात लोगों के साथ विद्यालय पहुंच गया। उन लोगों के साथ अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर पिटाई करने की कोशिश की। उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से वह लोग भाग निकले। 1प्रधानाध्यापिका रूमाना खातून जब घर जा रही थी तो आरोपी ने रास्ते में उसे जान से मारने की धमकी दी। जिससे वह लोग डर गई। मामले की सूचना मिलते ही शिक्षक आक्रोशित हो गए। शिक्षक अशोक सिंह, लवकुश शुक्ल, इरफान मोइन, अवधेश त्रिपाठी, इंद्रप्रताप सिंह, वीरेंद्र तिवारी, विनय तिवारी व परवेज अकरम समेत कई शिक्षक कोतवाली पहुंच गए। नगर कोतवाल बृजेश सिंह ने बताया कि लालबाबू निवासी गोसाईं गांव गंगापुर समेत पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates