latest updates

latest updates

LT GRADE: एलटी ग्रेड की 9342 भर्ती से नही छटेंगें फिलहाल इंतजार के बादल!15 मार्च को हुई उच्चाधिकारियो की बैठक का सार-जानिए विकास सैनी की कलम से।।

एल टी ग्रेड की 9 3 4 2 भर्ती से नही छटेंगें फिलहाल इंतजार के बादल!
**1 5 मार्च को हुई उच्चाधिकारियो की बैठक का सार-जानिए विकास सैनी की कलम से।।
*बरकार रहेंगा अभी कट आफ आने का इंतजार।।
*बैठक होने का कारण-बार बार युपीडेस्को के कटआफ जारी करने की अनुमति मांगने के कारण हुई,जिसमे फिलहाल युपीडेस्को को रोके रहने पर मंथन हुआ।
## आज का सार जानने से पहले थोडा मेरा सार भी जाने-साथियो मै पिछले दो सालो से आपके सम्पर्क मे लगातार बना हुआ हूं,कई फेसबुक व वाटसअप ग्रुप के जरिये सबको जोड रखा है, जितनी भी लेटेस्ट अपडेट मुझे मिलती है मै निरंतर आपके बीच शेयर करता रहा हूँ,जिस कारण आपसे मेरा एक बहुत ही गहरा लगाव सा हो गया है,बहुत से अलग अलग जिलो से फोन भी आते रहते हैं लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए व ये बताने के लिए कि उनको मेरे संदेश पसंद आते हैं,साथियों मैं हमेशा ऐसे ही आपके बीच आपको परेशान करने के लिए आता रहुंगा।
वैसे बता दूं,इतना समय इस भर्ती को देने के लिए ना तो सरकार मुझे तनख्वा देती है ना ही मै कोई पत्रकार हूं पुरे युपी के आवेदको को नई अपडेट देने के लिए।अपनी केंडिडेट की मेरिट (70.43english)भी ऐसी है कि अगर फर्जीयो से अलग
5 0 सही केडिडेट जिनके पास दो विषय के विकल्प हो अंग्रेजी महिला विषय को छोडकर दुसरे विषय मे कार्यभार ग्रहण करेगी तब ही नियुक्ति का चांस बनेगा,और[ यही कारण है कि इस विषय की एक एक फर्जी व अनर्ह को बहार का रास्ता दिखवाऊंगा मै खुद आनलाइन वेरिफिकेशन करके],बस इसी एक आस पर कि इन दो सालो मे 71से ज्यादा गुणांक वाली
5 0 [अंग्रेजी +कोई दुसरा विषय],की समर्थक तो बनी ही होगी या बनेगी जो इस पर गौर करेगी।
*अब जानिए विस्तार से
:-आज लखनऊ मे क्या हुआ,आज उच्चाधिकारियो की बैठक हुई जिसमे चर्चा हुई कि जिस एजेसी को मेरिट बनाने का जिम्मा सौंपा गया है उसने मेरिट बना ली है और वो अब उसको जारी करने की अनुमति मांग रहे हैं,जिस पर विभाग ने यह मंथन किया कि अभी मेरिट जारी करने से पूर्व नई सरकार के सामने आगे की प्रक्रिया जारी करने के लिए बात रखी जाएगी।क्योंकि विभाग का मानना है कि शायद विभाग के कुछ अधिकारियों की अदला बदली सरकार कर सकती है जिससे भर्ती प्रक्रिया प्रभावित होगी या सरकार का इस भर्ती के प्रति क्या रवैया है ये सब बाते नई सरकार के सामने जाऐगी जिस कारण कुछ समय मेरिट आने मे लग जाएगा।अगर सरकार तुरंत अनुमति देती है तो भर्ती सुचारु रूप से चलेगी अगर सरकार ढुलमुल रवैया अपनाती है तो मित्रों मै आप सबके साथ हूं फिर जल्द ही भाजपा के नेताओ से मिलेगें लेकिन आप सबको भी समय निकालना होगा।उससे पहले 1 7 मार्च को इलाहाबाद मे रमेश सर से मिलने की योजना भी है जिसमे अपने दिल की हर बात उनके सामने रखनी है।और काउंसलिंग जल्द शुरू करवानी है।इन्हीं शब्दों के साथ सभी को बाऐ-टाटा-नमस्कार-अल्लाह हाफिज-शुभरात्री।
आपका विकास सैनी,सहारनपुर।
मोर्चा-युपी एल टी ग्रेड
2 0 1 4 &2016
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates