अपने केस में 11 अप्रैल ही तारीख , समर वेकेशन में मा० उच्चत्तम न्यायालय खुलने की तैयारी : हिमांशु राणा

समर वेकेशन में मा० उच्चत्तम न्यायालय खुलने की तैयारी। 2012 तक के केस ही लिस्टेड किये गए हैं |
मा० मुख्य न्यायाधीश खेहर साहब ने एटरनी जनरल मुकुल रोहितिगी के सामने प्रस्ताव रखा था कि हम
शनिवार इतवार में बैठने को तैयार हैं जिस पर रोहितिगी साहब ने अधिवक्ता के छुट्टी पर जाने की बात रखी थी जिस पर मा० मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि जो मेटर पेंडिंग हैं वो आगामी दस वर्ष या अनंत समय तक सुलझेंगे |ज्ञात हो अभी लीव ग्रांट केस में वर्ष 2008 के ही केस चल रहे हैं | सूचना सेवा में प्रेषित है और अभी अपने केस में 11 अप्रैल ही दिख रही हैं , कोई तारीख नहीं बढ़ी है |
धन्यवाद
हर हर महादेव™&©&® 🚩🚩🚩🚩
आपका _____ हिमांशु राणा
योगी जी का सराहनीय कदम अब पता चल जाएगा सभी को कि कौन क्या स्टेटस रखता है मन टीईटी वाले |

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines