प्राइमरी टीचर बनने के लिए 12वीं फेल ने खुद को बताया पास, 4 हुए सस्पेंड

इलाहाबाद. प्रतापगढ़ जिले के 4 प्राइमरी स्कूल टीचर्स की डिग्री फर्जी पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इनमें से एक ने 240 अंकों की जगह 831 अंक शो किए।
जानें पूरा मामला...
- नौकरी पाने के लिए बाबा बेलखरनाथ के मनैतापुर में तैनात जाकिरा बानो ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का फर्जी प्रमाण पत्र लगाया था।
- सत्यापन में पता चला कि हाईस्कूल में 254 के स्थान पर 513 और इंटरमीडिएट में 272 के स्थान पर 413 अंक लिखे सर्टिफिकेट लगाए गए।
- रामपुर संग्रामगढ़ के पूरे विश्राम स्कूल में तैनात संजीव कुमार ने भी इंटरमीडिएट की मार्कशीट में 621 के स्थान पर 731 कर दिया था।
- मंगरौरा के नारायणपुर में टीचर सुषमा वर्मा ने इंटरमीडिएट के शैक्षिक प्रमाणपत्र में 279 के स्थान पर 370 शो किए।
- चांदपुर में तैनात रमीज खान ने इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट में 240 के स्थान पर 831 नंबर लिखे।
- बता दें कि चारों शिक्षकों को 16 हजार 448 पदों के लिए निकाली गई शिक्षक की रिक्तियों में नौकरी पाई थी।
क्या कहते हैं बेसिक शिक्षा अधिकारी
- बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि शिक्षक की नौकरी पाने वालों के शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन का कार्य चल रहा है। जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines