Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अगली तिथि पर संशय ख़त्म, आज की सुनवाई का आर्डर आया, अगली डेट 26 अप्रैल तय

New date 26 april : बस 14 दिन और जितना दम लगाना है लगा देना है।
हम डूबती हुई नाव पर सवार हैं क्योंकि हमारी नियुक्ति का आधार 15 वां संशोधन(एकेडमिक मेरिट) हाईकोर्ट से रद्द है और डबल बेंच हाई कोर्ट द्वारा 1 दिसंबर को यह कहकर कि 16वां संसोधन भी 15 वां की आत्मा है जो
एन.सी.टी .ई की गाइडलाइन को फॉलो नही करता है , सिवाय 12वें (टेट मेरिट) संशोधन के।
16वां संशोधन भी रद्द कर दिया गया और कहा गया कि सिविल अपील 4347 के निर्धारण तक यथास्थिति रखी जाए।
26 अप्रैल को सभी लीडिंग केसों को फुलडे हियरिंग में अलग-अलग कालक्रमबद्ध तरीके से सुना जायेगा। स्थिति स्पस्ट है कि सिविल अपील 4347  फाइनल होते ही बहस 16वां संशोधन बनाम 12 संशोधन पर होगी। सिविल अपील 4347 के निर्धारण के बाद हाईकोर्ट द्वारा दी गयी राहत/यथास्थिति की सीमा भी समाप्त हो जायेगी।
अतः अपने आप को सुरक्षित रखने और अपना पक्ष मजबूती से रखने हेतु 20 अप्रैल तक अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए हर हाल में अपनी टीम को आखिरी बार आर्थिक सहयोग अवश्य करें। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है।
सौरभ यादव जिलाध्यक्ष उ0प्र0प्रा0 शिक्षामित्र संघ कन्नौज
अनूप कटियार जिलाउपाध्यक्ष
मुकेश राजपूत ब्लाकध्यक्ष
महेंद्र यादव कोषाध्यक्ष
प्रदीप कटियार
रजनी सिंह
शशि यादव
व् जिले भर पदाधिकारियो की ओर से सभी समायोजित भाई व् बहिनो से आग्रह है कि अपनी अपनी नौकरी बचानी है और संगठन का जी भर के सहयोग करना है जय शिक्षा मित्र

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts