उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर राष्ट्रीय औसत से अधिक

उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। हालांकि केंद्र जल्द ही इस समस्या से निपटने के लिए नवगठित राज्य सरकार के साथ समझौता करने जा रही है। सोमवार को केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने संसद को यह जानकारी दी।
उन्होंने लोकसभा में कहा, राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी का औसत 5.8 फीसद है। ग्रामीण इलाकों में 3.4 प्रतिशत बेरोजगारी दर है। शहरी इलाकों में 4.4 फीसद बेरोजगारी दर थी। उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी की दर 5.8, जबकि शहरी इलाकों में 6.5 फीसद रही, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। 1दत्तात्रेय ने बताया, उत्तर प्रदेश की नई सरकार से जल्द ही इस समस्या के समाधान के लिए बात करेंगे। देश में 470 नौकरी मेला लगाए गए, जिसमें से 21 उत्तर प्रदेश में आयोजित किए गए। एक अन्य सवाल के जवाब में पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने बताया, ‘विश्व पर्यटन सूची में भारत ने 20, जबकि पर्यटकों की सुरक्षा और बचाव सूची में 15 स्थान की छलांग लगाई है।’1विश्व पर्यटन संगठन की रैंकिंग के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर भारत 40वें नंबर पर है। भारत ने पर्यटन सूचकांक में 12 फीसद की बढ़ोतरी की है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines