असमायोजित शिक्षामित्र, मौलिक नियुक्ति और बीएड के विरुद्ध दाखिल याचिकाओ की सुनवाई का विवरण, सुनवाई जुलाई के लिये स्थगित

आज 10 अप्रैल को हमारा केस आइटम नम्बर एक पर लगा था, जैसे ही केस टेकअप हुआ तो राज्य सरकार की ओर से आये अधिवक्ता ने दुहाई दी कि Give us to file affidavit इस पर कोर्ट ने आगे की सुनवाई स्थगित
करना चाही तो *एमएससी ग्रुप के अधिवक्ताओ ने राज्य को नोटिस इशू करने को लेकर ज़ोरदार बहस की और कोर्ट को अवशेष असमायोजित प्रकरण की ओर ध्यान दिलाया जिस की जानकारी माननीय कोर्ट जस्टिस दीपक मिश्रा जी को पहले से थी, आखिर राज्य के अधिवक्ता को कोर्ट ने कहा The Court will first consider the report of the Committee which will be placed in 4 weeks with affidavit.
साथ ही ये भी कहा कि हम आप के मामले पर राज्य जानकारी के साथ आने को कह रहे हैं। इस पर सरकारी वकील ने हामी भरी।।
इसी के साथ ही सुनवाई जुलाई के लिये स्थगित कर दी गयी।।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप, यूपी।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines