26 अप्रैल : शिक्षक भर्ती केस से शुरू से जुड़े (शिक्षा-मित्रों के विनाशक) अधिवक्ता आनंद नंदन जी को आज से ही ब्रीफ करना स्टार्ट : हिमांशु राणा

उत्तर-प्रदेश शिक्षक भर्ती केस मा० सर्वोच्च न्यायालय के कोर्ट संख्या 13 (स्लॉटर हाउस) में मा० न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल एवं मा० न्यायमूर्ति यू०यू० ललित जी के समक्ष दिनांक 26 अप्रैल को सुना जाना सुनिश्चित है |

उसी क्रम में त्रिपुरा शिक्षक भर्ती केस में जिरह करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता जे पी कामा जी को आज दिल्ली में मेरे , दुर्गेश एवं अमित के द्वारा अपने वरिष्ठ ए०ओ०आर० श्री अमित पवन जी को टोकन मनी देकर ब्रीफ भिजवा दी है |
इसके अलावा केस से शुरू से जुड़े (शिक्षा-मित्रों के विनाशक) अधिवक्ता आनंद नंदन जी को आज से ही ब्रीफ करना स्टार्ट कर दिया है |
सुनवाई का कहा नहीं जा सकता है अगर फाइनल हियरिंग शुरू हुई तो जब तक मामला निस्तारित नहीं होता तब तक चलेगी और ये तय है कि मा० सर्वोच्च न्यायालय के इस स्लॉटर हाउस में कितनी भर्तियां काटेंगी कितनी बचेंगी वो केवल संवैधानिक एवं न्यायिक प्रत्यंचा पर चढ़ने के पश्चात ही पता चलेगा कि न्यायिक तौर पर कौन ठीक है कौन अवैध |
बस इतना ही कहूंगा कि आपकी ये टीम साल भर से आपसे कोई सहयोग नहीं मांगी है और पिछले सहयोग भी आपका यूज़ किया जा रहा है लेकिन सुनवाई के लगातार चलने की दिशा में दुर्गेश के अकाउंट में सहयोग करें |
शेष विस्तार से बाद में |
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका___हिमांशु राणा
नोट :- नकरात्मक प्रवृत्ति के अभ्यर्थी शान्ति से किसी और काम को देखें , अब जो होना है फाइनल होना है लेकिन नकरात्मक बातें सोचते कहते हुए ये अवश्य सोचें कि आपने क्या खोया ?
Image may contain: 3 people, selfie and closeup
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines