हिमांशु राणा : शिक्षक भर्ती से सम्बंधित याचिकाएं डिसमिस होनी तय , टीईटी वाले सेंगर जी को अवश्य याद करें , अहम सुनवाई है

शाश्वत सत्य :- उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा दिल्ली में दाखिल शिक्षक भर्ती से सम्बंधित याचिकाएं डिसमिस होनी तय हैं | अब जो सदा से सरकार के साथ थे और आज भी हैं वे अपना भविष्य सोचें क्यूंकि 2012 से 2017 का समय कोर्ट के अनुसार नाकाफी है वो भी तब जब समस्त भर्तियों को चुनौती दिए कम से काम एक लाख लोग (याची) खड़े हो जो विधि-वत्त सही हैं |
मर्सी का पैमाना तो स्वयं तत्कालीन सरकार के महा-अधिवक्ता ख़त्म कर आये थे जब मा० न्यायमूर्ति ने 7 दिसंबर को कहा था कि न्याय निष्ठुर होता है , संख्या दोनों तरफ है बहरहाल ये भी तय है कि भविष्य के मुख्य-न्यायाधीश ने जब पूरा केस समझा होगा तभी उत्तर-प्रदेश में उतपन्न होने वाली भयावह स्थिति को सोचा होगा और न्याय के लिए कलम चलाने में कहीं न कहीं हिचकिचाहट हुई होगी तब स्वयं अलग हो गए |
मजा तब आये जब भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया जी पुनः शिक्षा मित्रों के लिए आएं |
फिलहाल सजग रहे मस्त रहे 26 लगी है सभी महादेव को याद करें |
हर हर महादेव
नोट :- टीईटी वाले सेंगर जी को अवश्य याद करें , अहम सुनवाई है |
Image may contain: 6 people, people sitting
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines