Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रयोग..प्रयोग....हाय प्रयोग!...आखिर कब तक चलते रहेंगे बेसिक शिक्षा पर यह, ...मिड-डे मील में फिर आने वाला है भूचाल

प्रयोग...प्रयोग....हाय प्रयोग.....गजब की बात सुनने में आ रही है साथियों मिडे मील योजना बंद की जा रही है इसका पैसा बच्चों के खाते में पोस्ट किया जायेगा... क्या कुछ परिवर्तन सुधार हो पायेगा बेसिक शिक्षा में.. दिल है कि मानता ही नहीं ।।
सभी विभागीय अधिकारियों से निवेदन है कि इस फैसले पर विचार किया जाय... जब आज बच्चे का नाम लिखवा कर बच्चो से अभिभावक घर की रखवाली कराते है स्कूल भेजते ही नहीं , घर जाने पर बच्चा कहता है कि.. सब कामे गा बाटेन कइसे स्कूल आई गुरूजी.. बड़ा दुःख होता है.. मेरी समझ से यदि यह पैसा खाते में आने लगेगा तो शायद नाम लिखवाने के बाद कभी स्कूल आवै... सभी माननीयों से यही विनती है कि...सबसे पहले विद्यालय को बहरी तत्वों से मुक्त किया जाय..स्कूल में बच्चों को बैठने के लिए डेक्स वेंच की व्यवस्था की जाय.. मध्याह्न भोजन का संचालन विद्यालय के हेडमास्टर के द्वारा किया जाय.. विद्यालय व्यवस्था के लिए संसाधनों की उपलब्धता समयानुसार कराया जाय...शायद कुछ सुधार हो सके बेसिक विद्यालय में...
दुर्गेश सरोज
UPPSS
प्रतापगढ़
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts