11 अप्रैल को श्री पी0 पी0 राव जी करेंगे बहस का नेतृत्व , आने वाली कोई भी डेट हमारे लिए महत्वपूर्ण , टीम लगातार AOR शारदा मैडम के संपर्क में ,

सर्वप्रथम आप सभी गुरूजनों,दोस्तों और प्रदेश वासियों को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।खासकर अन्नदाता किसानों को जिन्हें इस नावरात्रं में माता रानी की कृपा से ऋण माफ़ी जैसी सौगात मिली।
दोस्तों अभी कुछ दिनों पहले इलाहाबाद हाइकोर्ट के 150 वर्ष पूरे होने पर हाइकोर्ट में एक कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के मुख्यन्यायाधीश श्री खेहर जी,प्रधानमंत्री,उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री सहित अपने केस से संम्बन्धित न्यायाधीश दीपक मिश्रा जी भी उपस्थित हुए।मुख्य न्यायाधीश महोदय ने अपने "दिल की बात" के माध्यम से न्याययिक देरी जैसे मुद्दे पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला।उन्होंने यहां तक न्यायाधीशों को स्वविवेक से छुट्टियां कम करने का आग्रह भी किया।हमें उम्मीद करना चाहिए कि दीपक मिश्रा सर मुख्य न्यायाधीश महोदय की चिंताओं को जरूर समझ रहे होंगे।
दोस्तों हमने पहले भी कहा था कि चाहे हम चयनित हो अचयनित,हमे जो भी आज तक मिला है या मिलेगा कोर्ट के माध्यम से मिलेगा।दो शब्दों में,
"नाविक की नाव वही है,पतवार बदलने से क्या होगा,
संस्कारों को बदले ही नही,सरकार बदलने से क्या होगा"।
मित्रों अधिकारी वही है,उनकी सोंच वही है।आदरणीय मुख्यमंत्री जी को अधिकारियों की सोच और उनकी मानसिकता को बदलने पर ध्यान देना होगा।जिस प्रकार से आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने हमारी समस्याओं को सुलझाने का भरोसा गोरख पुर के अपने स्वागत सम्मान में दिया था,लग रहा था कैबिनेट की बैठक में हमारा मुद्दा सर्वोपरि होगा।लेकिन अधिकारियों की संवेदन हीनता ने कुछ भी न होने दिया।लेकिन दोस्तों इसका परिणाम बहुत ही सुखद होगा।बस हमे मा0 सुप्रीम कोर्ट से फाइनल आर्डर लाना होगा।
साथियों आगे आने वाली कोई भी डेट हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा।सभी वकीलों के पैरवीकार अपने AOR के माध्यम से वरिष्ठ अधिवक्ताओं के संपर्क में रहे।हमारी टीम लगातार AOR शारदा मैडम के संपर्क में है।11 अप्रैल की सुनवाई सुनिश्चित होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पी0 पी0 राव जी 11 अप्रैल को हम लोगो बहस का नेतृत्व करेंगे।
धन्यवाद।
राकेश यादव
8004799604
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines