जस्टिस गोयल जी के पूर्व के कुछ फैसले.....जो विश्वास करते हैं त्वरित फैसलों पर

जस्टिस गोयल जी  के पूर्व के कुछ फैसले.....नयी बेंच माननीय आदर्श गोयल और माननीय उदयन उमेश ललित जी की है। माननीय आदर्श गोयल जी का प्रयास केस को त्वरित निपटाने का रहता है।
हाल में त्रिपुरा के 3 वर्ष स्टे पर नौकरी कर 10000 शिक्षकों का मामला जैसे ही गोयल सर की बेंच में आया उन्होंने त्वरित निपटारा कर दिया 2 दिन लगातार सुनकर।
ऐसे ही बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालय के sc/st कोटे से प्रधानाध्यापक बने शिक्षकों को माननीय गोयल साहब की पीठ ने वापस जूनियर का सहायक एक सुनवाई में बना दिया। 2012 से स्टे लेकर सहायता प्राप्त महाविद्यालय के प्राचार्य नौकरी कर रहे थे ,उन्हें दोबारा एक ही सुनवाई में एसोशिएट प्रोफेसर बना दिया गया।
कहने का आशय है माननीय गोयल साहब मामलों के त्वरित निपटारों में विश्वास रखते हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines