सूबे के सभी शिक्षामित्रों के भविष्य की बागडोर इनके हवाले: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ|

सभी साथियों को अवगत कराया जाता है की 11, अप्रैल 2017 के लिए सुप्रीम कोर्ट में हमारे केस की सुनवाई  जस्टिस श्री उदय उमेश ललित जी एवं जस्टिस श्री आदर्श कुमार गोयल जी की पीठ में तय हो चुकी है अब आप सभी से अनुरोध है कि सुनवाई के लिए सभी साथी अपनी कमर कस लें |
आज छोटी सी गलती हमारा भविष्य बर्बाद कर देगी इसलिए 11 अप्रैल 2017 को होने वाली सुनवाई में के लिए कोई भी लापरवाही ना बरतें संगठन एक बार फिर से सीनियर वकीलों के साथ सुप्रीम कोर्ट में उतरेगा और जैसे की त्रिपुरा राज्य के केस में 2 दिन इसी बेंच के द्वारा लगातार सुनवाई की गई संभव है कि हमारी सुनवाई भी लगातार हो ऐसे में यदि की आर्थिक समस्या खड़ी होती है इसके लिए आप सब स्वयं जिम्मेदार होंगे | हमारी कोशिस है आने वाले समय में हमें अपने केस में सफलता मिले या कहीं  नुकसान भी होता है तो वह आंशिक नुकसान हो | लेकिन कोशिस यही होगी की 170000 शिक्षा मित्रों का भविष्य चाहे जिस परिस्थिति में हो बचाया जाए इसलिए यही समय है अपनी पूरी ताकत दिखाने का इस बार अगर भूल हुई तो सुधारने का शायद मौका ना मिले उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ आपको विश्वास दिलाता है आपके द्वारा किए गए सहयोग के द्वारा हम पूरी मजबूती के साथ केस की सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करेंगे  | एवं 170000 शिक्षामित्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे |
 धन्यवाद !
आपका
कौशल कुमार सिंह ,प्रदेश मंत्री
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ|

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines