Breaking Posts

Top Post Ad

बीएड टेट 2011 को राहत मिलना निश्चित है परंतु इसका स्वरुप क्या होगा इसको कोर्ट ही decide करेगा

कल कोर्ट में जो ia नोट हुई हैं उसपर लगातार भ्रामक ख़बरें दी जा रही है पहली बात तो ये है कि याची लाभ के लिए कोर्ट में कोई भी ia नोट नहीं की गयी है और न ही कोर्ट ने ऐसा कुछ कहा है।
वही ia नोट की गयी हैं जो शिक्षामित्रों के विरुद्ध हैं और जो अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष रखना चाहते हैं। इसलिए भ्रामक खबरों से परेशां न हों। दूसरी महत्वपूर्ण बात ये है कि शिक्षामित्र समायोजन लगभग समाप्ति की ओर है और कोर्ट को अभी ये decide करना है कि शिक्षामित्र समायोजन के समय जो योग्य लोग थे एवं जिनके हित प्रभावित हुए हैं उनको किस तरह से मौका दिया जा सकता है। तीसरी महत्वपूर्ण बात ये है कि अभी 15/16 संशोधन पर हियरिंग होना बाकी है यदि 15/16 संशोधन पर हुई 99000 भर्तियां बच जाती है तो 72825 के नए विज्ञापन को भी कोर्ट द्वारा बहाल किया जा सकता है।
बीएड टेट 2011 को राहत मिलना निश्चित है परंतु इसका स्वरुप क्या होगा इसको कोर्ट ही decide करेगा। बकिया सब बकवास है व्यर्थ है।
धन्यवाद!
द्विवेदी विवेक
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook