Random Posts

शिक्षामित्र को 3 दिन में मिले 6 घंटे ,तो बाकी मुद्दे जैसे 15 संसोधन,rte act, याची लाभ, अकादमिक भर्ती कब सुनी जाएंगी ?

बिग न्यूज़™ शिक्षामित्र को 3 दिन में मिले 6 घंटे ,तो बाकी मुद्दे जैसे 15 संसोधन,rte act, याची लाभ,अकादमिक भर्ती कब सुनी जाएंगी ?

या सुन लिया गया है सिर्फ याची को मूर्ख तो नही बनाया जा रहा क्यो की उसके बाद गर्मी की छुट्टी और आदेश रिजर्ब,तो बाकी मुद्दे पर बहस कब,रही बात सम के बाहर होने के बाद सीट पर टेट पास की स्थित भी अभी तय नही टेट की वेलडीटी का भी पता नही आखिर यह मुद्दे कब उठेगा,सुप्रीम कोर्ट सरकार का सुन रही है तो अभी प्रतिवादी को कब सुनेगा।रही बात प्रतियोगिता की तो बीएड बाले बीएड राज्यस्तरी एंट्रेन्स पास किये उसके बाद राज्यस्तरीय टेट अब दुबारा फिर एग्जाम कितनी बार अपनी प्रतिभा को तौला जाएगा।जब कि सम पंचायती ब्यबस्था के अंतर्गत एक वालंटियर थे एक विज्ञापन भी इंटर बेस पंचायत द्वारा निकला गया था,न कि जिला स्तरीय कमेटी द्वारा।मुफ्त में ग्रेजुएट कराया गया वो भी मानदेय के साथ घर बैठे बीटीसी की अवैध् दुरस्त बिधि से ट्रेनिंग संग मान देय के साथ कितनी रिलीफ दिया गया sm को उनको जॉब देने के लिए ,उसके बाद भी उनके साथ प्रतियोगिता ,भी प्रतियोगिता बराबरी बालो से होती है मुफ्त के डिग्री बालो से नही जो वोट के बदले सरकारी मास्टर बने है जो सुप्रीम कोर्ट बाहर ही करेगा।भाई नेता जी लोग याची लाभ मुख्य बिंदु है उसके अलावा उपरोक्त बिंदु के सुनवाई के विषय मे ध्यान केंद्रीत करे और बताए क्या rte एक्ट में खाली सीट ,15 संसोधन ,याची लाभ पर बहस हो गया है कि जान बूझ कर बरगलाया जा रहा है कि आदेश रिजर्ब रहेगा और याची को आदेश आने के बाद पता चलेगा नेता लोग हाथ उठा लेंगे तब याची कुछ नही कर सकेगा न ही अपील कर पायेगा ,नेता लोग की नॉकरी तो मिल गयी याची के पैसे से कोर्ट में लड़ लेंगे और sm के आउट होने के बाद याची से कह देंगे कि sm की सीट आपकी है प्रतियोगिता पास कर के ले लो,नेता जी लोग मुफ्त की जॉब और सारे याची एक बार फिर राज्यस्तरीय एग्जाम झेले और दो साल फिर लटके, यह नही चलेगा।आप उपरोक्त बिंदु पर अपना मत दे कर समस्त याची को संतुस्ट प्रदान करे समस्त नेता जी।धन्यवाद।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week