Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुप्रीम कोर्ट अपडेट : राम जेठ मालानी,शांति भूषण के चलते बहुत कुछ शिक्षामित्रों के नुकसान की भरपाई

C/P BY SHIKSHAMITRA GROUP सुप्रीम कोर्ट अपडेट शिक्षा मित्र साथियों आज का दिन कोर्ट में बहुतशानदार रहा ।कल जैसा कि सरकारी वकील की बेवकूफी के चलते कोर्ट कन्फ्यूज़ हो गया था।पर आज राम जेठ मालानी,शांति भूषण,के चलते बहुत कुछ नुकसान की भरपाई हो गई है।
बल्कि में कहूंगा कि काफी हद तक इस केस में लीड प्राप्त कर ली है।आज सुनवाई में कमसे कम शिक्षा मित्र की प्रारंभिक नियुक्ति को वैधता मिल गई।है।अब अगली बारी समायोजन की वैधता की है।उसमे भी मात्र टेट का ही मेटर है जिसको ncte ओर mhrd किलयर करना है।आज।शांति भूषण और राम जेठमलानी की जुगलबंदी के चलते ऑपोज़िट वकील को बोलने का मौका ही नही मिल पाया ।और अगर वो बोले भी तो चुप करा दिए गए।शिक्षा मित्र से सम्बंधित सभी शासनादेशों ओर अलग अलग समय पर आए बीएड ओर btc भर्ती के विज्ञापनों जिसमे शिक्षा मित्रों को आरक्षण दिया गया था।कोर्ट ने देखे।शिक्षा मित्र नियुक्ति के विज्ञापन दिखाए गए।जिससे कोर्ट इसबात पर सहमत हुआ कि शिक्षा मित्र भर्ती एक खुली भर्ती थी न कि बेक डोर भर्ती।अब मामला जो डिसाइड होने से रह गया है वो है tet से छूट का ।कोर्ट ने पूछा भी की टेट से छूट किस आधार पर दी गई।इसी समय टेट टीम के लायर संजय त्यागी जी ने कोर्ट को तुरन्त बताया कि सर हमारे पास 20000 शिक्षा मित्र आल रेडी टेट पास भी है।कोर्ट ने इस तथ्य को नोट भी किया।हालांकि जेठमलानी ओर शांति भूषण सर ने कोर्ट से कहा टेट छूट के प्रावधान किस आधार पर किये गए है वो भी हम बताएंगे।पर तब तक कोर्ट का समय ओवर हो गया था।अभी कपिल सिब्बल ,सलमान खुर्शीद और अन्य वरिष्ठ वकीलों की बहस वाकी है जो 5, 8 ,9 मई को होगी। धैर्य रखें ।इसलिए कोर्ट कार्यवाही को समाप्त किया गया और नेक्स्ट डेट5 मई लगा दी।5 को टेट के मुद्दे पर ही बहस होनी है।इसलिये सभी टीम ओर संघ सतर्कता से काम ले।पूरी तैयारी के साथ 5 को कोर्ट आये।2 की लगातार सुनवाई के चलते सभी टीम ओर संघ पैसे से खाली होगए है।इसलिए कल भरपूर सहयोग सब को करे।गाज़ी जीशाही जीदीनानाथ दीक्षितमाधव गंगवार।ललित मोहनरबी बाहर ,SST(रामकुमार गुप्ता)सब को बहुत बहुत धन्यवाद कहना चाहूंगा।सब के बिना रुके बिना थके 24 घण्टे की मेहनत के परिणाम स्वरूप आज मुस्कराने का मौका मिला।सभी साथियों का ओर आम शिक्षा मित्र का लगातार सहयोग के लिए धन्यवाद।अब हमे सोना नही ।बल्कि शुक्रवार की सुनवाई के लिए आज से ही तैयारी करनी है।आर्थिक और कागज़ी हर पहलू पर अपनी 100 प्रतिशत हमे तैयार रहना है। मानवेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन कन्नौज
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates