Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षामित्र प्रकरण में आज तक की हुयी सुनवाई का सार संक्षिप्त : योगेंद्र यादव जूनियर टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश

Jrt साथियों,
देर के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ,
आज तक की हुयी सुनवाई का सार संक्षिप्त-
-72825 भर्ती जीत चुकी है अर्थात 12 वां संसोधन अजर अमर है ।
- शिक्षामित्र प्रकरण में लगातार 2 दिन से बहस चल रही है, सभी दिग्गज वकीलों को कोर्ट सम्मान में चुप चाप सुन रही है, लेकिन कोर्ट अभी तक संतुस्ट नही।
- शुक्रवार को पुनः 2 से 4 बजे तक शिक्षमित्र प्रकरण सुने जाने की प्रबल सम्भावनाये।
- सोमवार को जूनियर अर्थात हमारा मामला सुना जायेगा।
- अभी तक के कोर्ट के रुख से स्पस्ट है कि सुप्रीम कोर्ट, इलाहाबाद हाई कोर्ट आर्डर को काट नही रही बल्कि हूँ बा हूँ शत प्रतिशत सत्य मान रही है। यथा-
72825 भर्ती प्रकरण में भूषण साहब वेटेज वाला आर्डर ओके हो चुका है अर्थात 12वे संशोधन पर मोहर लग चुकी है।
- शिक्षामित्र प्रकरण में डी .वाई चंद्रचूर्ण साहब के आर्डर पर ही सुप्रीम कोर्ट शत प्रतिशत मोहर लगाएगी।
- अब जूनियर वाले मामले की चर्चा कर लेते है तो स्पस्ट है कि 72825 के जीतने से आप लोग की स्थति स्पस्ट है जब भी 15 व् 16 पर बहस होगी उस समय (9बी) जोड़कर लगभग 99000 भर्तियां प्रभावित होंगी हर हाल में अगर इन भर्ती को कोर्ट द्वारा दया भाव दिखाया जाता है तो आपको आपका अधिकार याची लाभ के रूप में परिलक्षित होगा, ( दिलीप बाबा साहब भोशले जी का आर्डर पर ही मोहर लगेगी)अन्यथा की स्थति में यदि कोर्ट का यही रुख रहा तो हर हाल में उत्तर प्रदेश में 'तूफ़ान' आएगा क्योकि न्याय हमेशा निष्ठुर होता है।
तो साथियों
धैर्य बनाये रखे
हमारी तरफ से पूरा प्रयास जारी है, ईश्वर ने चाहा तो आप सब भी ( बी. एड,टेट, /बीटीसी/व् जूनियर गणित/विज्ञान)हर हाल में 6 माह के भीतर अपने अपने विद्यालयों में होंगे।
शेष विस्तार फिर......
धन्यबाद
आपका
योगेंद्र यादव
जूनियर टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook