शिक्षा मित्र का समायोजन अवश्य निरस्त होगा ,आने वाले समय में इन्हे खुली लिखित प्रतियोगिता में ,या टेट में बैठने का अवसर मिल सकता है पर पास कितने होगे ???

मित्रों नमस्कार ,शिक्षा मित्रों के मामले को लेकर न्यूज़ पेपर कि ख़बर देखकर परेशान न हो ,शिक्षा मित्र का समायोजन अवश्य निरस्त होगा ,आने वाले समय में इन्हे खुली लिखित प्रतियोगिता में ,या टेट में बैठने का अवसर मिल सकता है पर पास कितने होगे ???
याची लाभ का स्वर्णिम अवसर 24 अगस्त को था जिसे कुछ लोगों के लालच के कारण गंवा दिया गया था ,आज़ एक बार फ़िर मौका है मुझे उम्मीद है कि कोर्ट bed tet पास 2011 को कुछ न कुछ अवश्य खुशियाँ देगी ,शुरआत 17 nov 2016 के ऑर्डर के पालन करने से भी हो सकती ,बहरहाल यक्ष प्रश्न ये है कि क्या जज आज़ सारे मामले सुन पायेंगे ?????याची लाभ काफी हद तक वकीलों कि योग्यता पर भी निर्भर करेगी क्योंकि कोर्ट का कन्विंस होना ज़रूरी है बातें तो हमारे पक्ष में है चाहे 839 की नीयोक्ती हो या चाहे दीपक जी का 24 अगस्त 5 अक्टूबर या 17 नवम्बर 2016 का ऑर्डर हो ॥॥dr santosh tiwari
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines