Breaking Posts

Top Post Ad

आज सारी कहानी का पटाक्षेप होना निश्चित , याची लाभ की स्थिति मुश्किल : द्विवेदी विवेक

सुप्रभात ग्रुप!
आज सारी कहानी का पटाक्षेप होना निश्चित है। निर्णय जो भी हो हम सभी को इस निर्णय को स्वीकार करके जीवन में आगे बढ़ना है। आप सभी से निवेदन है कि यदि जीत मिले तो जश्न में संयम बरतें और जिनके विपक्ष में निर्णय आये उनका मजाक न बनाएं।
हम 5500 साल से सहिष्णु हैं और हमें अपनी इस भावना को बनाये रखना है। जहाँ तक मेरी व्ययक्तिगत राय का प्रश्न है तो याची लाभ की स्थिति मुश्किल है। अंतिम निर्णय की रूपरेखा त्रिपुरा केस जैसी ही होनी चाहिए। शिक्षामित्र की दूरस्थ btc को कोर्ट वैध मानकर उनके लिये भविष्य में किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने का रास्ता खोल सकती है। बीएड टेटपास 2011 को यदि याची लाभ नहीं मिलता है और किसी प्रतियोगी परीक्षा की स्थिति बनती है तो ऐसे में याची लाभ के समस्त सीनियर्स द्वारा बीएड टेट 2011 को भी इस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल करने की पुरजोर पैरवी करनी होगी क्योंकि बीएड टेट 2011 के हित भी प्रभावित हुए हैं और जब शिक्षामित्रों का समायोजन हुआ था तब tet2011 बीएड सहायक अध्यापक प्राइमरी के लिए पात्र थे। आशा है आज मंगलवार के दिन सब मंगल ही होगा और सारे पीड़ित पक्षों के साथ आज उच्चतम न्यायालय द्वारा न्याय होगा। अंत में यही कहना चाहूंगा कि आप सभी संयम बरतें और अंतिम निर्णय यदि पक्ष में न भी हो तब भी उसको स्वीकार कर जीवन में आगे बढ़ें। अवसर कभी समाप्त नहीं होते। धन्यवाद!!
द्विवेदी विवेक
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook