Breaking Posts

Top Post Ad

डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार से

डिप्लोमा इन एलेमेंटरी एजुकेशन (पूर्व में बीटीसी) प्रशिक्षण 2016 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन www.upbasiceduboard.gov.in पर बुधवार दोपहर से शुरू होंगे।
प्रदेश के 63 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10500 और 1422 निजी कॉलेजों की 71100 कुल 81600 सीटों पर दाखिले के लिए तीन जुलाई की शाम छह बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण कराए जा सकेंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि आवेदन शुल्क 15 जून से 5 जुलाई तक जमा किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर उसका प्रिंट प्राप्त करने की अंतिम तिथि सात जुलाई शाम 6 बजे तक है।
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए 10 से 13 जुलाई की शाम 6 बजे तक अवसर दिया जाएगा। 18 से 35 आयु सीमा वाले ही भर सकेंगे फार्म एक जुलाई 2016 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 35 वर्ष पूरे करने वाले अभ्यर्थी ही डीएलएड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष और दिव्यांग अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में 15 वर्ष की छूट मिलेगी। पूर्व सैनिकों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट का लाभ मिलेगा। अभ्यर्थी किसी एक जिले या गृह जिले से आवेदन कर सकते हैं। उनका आवेदन सभी जिलों के लिए मान्य होगा। एससी-एसटी अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन फीस 200 रुपये और अन्य अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये होगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आधी सीटों पर सीधे प्रवेश देंगे अल्पसंख्यक कॉलेज डीएलएड प्रवेश के नियमों में बदलाव हुए हैं। इस बार निजी अल्पसंख्यक कॉलेज सिर्फ 50 प्रतिशत (25 सीटों) पर ही सीधे प्रवेश दे सकेंगे। 10 जून 2015 को सरकार ने आदेश जारी कर निजी अल्पसंख्यक कॉलेजों को सभी 50 सीटों पर अपने स्तर से दाखिला देने का अधिकार दिया था। हाईकोर्ट ने 9 फरवरी 2017 को इस शासनादेश पर रोक लगाते हुए सिर्फ आधी (25 सीटों) पर निजी अल्पसंख्यक को प्रवेश देने और बची हुई 25 सीटों पर काउंसिलिंग के लिए प्रवेश के आदेश दिए थे। विशेष सचिव उदयभानु त्रिपाठी ने बदलाव संबंधी आदेश पिछले महीने 25 मई को जारी किया था।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook