एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य ने अपनी ही शिष्या के साथ
अश्लील हरकत कर उसका वीडियो बना लिया। रविवार को यह वीडियो वायरल होने के
बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
- सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में शिक्षा मित्रों को लेकर फ़ाइल की गई एसएलपी की व्याख्या
- Breaking : अगले सप्ताह आदेश के सुनाए जाने की संभावना , फ़िलहाल कोर्ट द्वारा रजिस्ट्री को कोई निर्देश
- सुप्रीम कोर्ट में आर्डर से सम्बंधित अगली तारीख़ अगले सप्ताह
- सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के परिपेक्ष्य में बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के लीडर मयंक तिवारी की पोस्ट
- अंतिम फ़ैसले के सुनाए जाने की तिथि को लेकर ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नही : मयंक तिवारी
- अगले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट का अंतिम आदेश बीएड/टेट २०११ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पक्ष में ही : मयंक तिवारी
- सुप्रीम कोर्ट के आर्डर को लेकर जो असमंजस की स्थिति बनी है... यह स्वभाविक है
रविवार को शिक्षक की करतूत का
वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। अछनेरा पुलिस ने बताया
कि आरोपी शिक्षक जवाहर सिंह पुत्र सुजान सिंह अपने ही गांव सांधन में
संचालित बादामी देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर
कार्यरत है। आरोपी शिक्षक पिछले कई माह से बालिका को अच्छे नंबरों से पास
कराने का लालच दे रहा था।
पीड़िता पूर्व प्रधान की पुत्री और कक्षा सात की छात्रा है। आरोपी शिक्षक ने विद्यालय के कमरे में बालिका को बुलाकर हद दर्जे की बदसलूकी की और छेड़छाड़ संबंधी वीडियो भी शिक्षक ने छात्रा को ब्लैकमेल करने की नियत से खुद ही बना लिया। पुलिस ने बताया कि वीडियो खुद शिक्षक से ही गलती से वायरल हो गया।
शिक्षक की इस करतूत को लेकर उसके परिवारीजन भारी आहत है। शिक्षक की पत्नी ने छात्रा के पिता के समक्ष यह कहकर सरेंडर करा दिया कि वह अपने पति के कृत्य से शर्मसार है। उनके पति को माफ करने की गुहार लगाई। लेकिन छात्रा के परिजनों ने इनकार कर दिया। सूत्रों की माने तो गांव के दबंग छात्रा के परिवारीजनों पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।
छात्रा के पिता ने थाना अछनेरा में दर्ज करायी रिपोर्ट में शिक्षक को दलित जाति का बताया है। छात्रा भी दलित जाति से ताल्लुक रखती है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक सामान्य जाति का है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता पूर्व प्रधान की पुत्री और कक्षा सात की छात्रा है। आरोपी शिक्षक ने विद्यालय के कमरे में बालिका को बुलाकर हद दर्जे की बदसलूकी की और छेड़छाड़ संबंधी वीडियो भी शिक्षक ने छात्रा को ब्लैकमेल करने की नियत से खुद ही बना लिया। पुलिस ने बताया कि वीडियो खुद शिक्षक से ही गलती से वायरल हो गया।
शिक्षक की इस करतूत को लेकर उसके परिवारीजन भारी आहत है। शिक्षक की पत्नी ने छात्रा के पिता के समक्ष यह कहकर सरेंडर करा दिया कि वह अपने पति के कृत्य से शर्मसार है। उनके पति को माफ करने की गुहार लगाई। लेकिन छात्रा के परिजनों ने इनकार कर दिया। सूत्रों की माने तो गांव के दबंग छात्रा के परिवारीजनों पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं।
छात्रा के पिता ने थाना अछनेरा में दर्ज करायी रिपोर्ट में शिक्षक को दलित जाति का बताया है। छात्रा भी दलित जाति से ताल्लुक रखती है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक सामान्य जाति का है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- UPTET SHIKSHAMITRA जजमेंट आने सम्वन्धी फेक खबरे सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ कॉपी पेस्ट हो रही जैसे ….....
- असमायोजित शिक्षामित्रों की मौलिक नियुक्ति के लिए दाखिल याचिका की सुनवाई स्थगित , 30 जुलाई तक ये फैसला जारी होने की जानकारी
- अब शिक्षामित्र केस का निर्णय मा० ललित साहब के ऊपर ही सबसे ज्यादा निर्भर : हिमांशु राणा
- उत्तर प्रदेश में लोग परेशान है अब क्या होगा,कैसे होगा ??? वहीं हिमांचल के साथी शिक्षामित्र मामलें में ncte के कांउटर से गदगद है: देखें एक नजर......
- SC के संभावित आर्डर : 12 वा और 15,16 इन दोनों संशोधन में से एक संशोधन ही बचेगा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Please Share a Your Opinion.: