योगी सरकार का पहला बजट आज: आज कैबिनेट की बैठक में होंगे अहम फैसले

लखनऊ : मंगलवार से शुरू हो रहे विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन योगी सरकार अपना पहला बजट प्रस्तुत करेगी। दोपहर 12.20 बजे विधानसभा में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल तो विधान परिषद में नेता सदन व उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा बजट पेश करेंगे।
बजट का आकार 3.6 लाख करोड़ की संभावना है। किसानों के फसली ऋण की माफी और राज्य कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक तनख्वाह बांटने की दोहरी चुनौती से मुकाबिल यह बजट जनअपेक्षाओं पर कितना खरा उतरता है, इस पर नजरें लगी होंगी। कर्जमाफी के सबसे बड़े चुनावी एलान को पहले बजट के जरिये अमली जामा पहनाने का संकेत दे चुकी सरकार अपने बजट पिटारे में संकल्प पत्र के दूसरे वादों को कितनी जगह दे पाती है, निगाहें इस पर भी होंगी। संबंधित पेज09।’>>लघु एवं सीमांत किसानों की कर्जमाफी का होगा एलान 1’>>बंद होंगी समाजवादी योजनाएं दीनदयाल की होगी छापराब्यू, लखनऊ : कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में शाम पांच बजे होगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment